Bihar: भाजपा महिला विधायक से रंगदारी मांगी गई तो राजद ने कसा तंज, आम महिलायें कैसे रहेंगी सुरक्षित?

Bihar: If BJP women MLA asked for extortion, RJD tightened up, how will common women be safe?;

Update: 2020-12-08 13:16 GMT

Bihar Crime: बिहार के नरकटियागंज से भाजपा की महिला विधायक रश्मि वर्मा से एक बार फिर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। इस बार विधायक रश्मि वर्मा से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। विधायक रश्मि वर्मा ने मामले को लेकर शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। विधायक रश्मि वर्मा की शिकायत पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की ओर से मामले की जांच के आदेश जारी कर दिये गये हैं। याद रहे इससे पहले भी विधायक रश्मि वर्मा से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया था। विधायक को यह रंगदारी की धमकी फोन के माध्यम से दी गई थी। जानकारी के अनुसार इस बार भी विधायक रश्मि वर्मा को फोन करके ही 20 लाख रुपये की रंगदारी दिये जाने की धमकी दी गई है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की ओर से विधायक को मामले जल्द जांच कराकर खुलासा करने का भरोसा दिया गया है।

भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने मामले पर कहा कि उनको सुनियोजित साजिश के तहत डारने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि लेकिन वो डरने वाली नहीं हैं। मामले के सामने आने पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को रंगदारी की धमकी दी गई है। विधायक को रंगदारी की धमकी 9693761337 मोबाइल नंबर के माध्यम से दी गई है। एसपी ने कहा कि विधायक की शिकायत पर शिकारपुर थाने में मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले के संबंध में जांच शुरू कर दी है। जल्द ही विधायक से रंगदारी मांगने वाले अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। याद रहे इससे पहले भी किसी ने नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को फोन कर 25 लाख रुपये की रंगदारी देने की धमकी दी थी। रंगदारी मांगने वाले विधायक को 12 घंटे के अंदर रुपये देने की धमकी थी। साथ ही ऐसा नहीं करने पर विधायक के बेटा और बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।


 

Tags:    

Similar News