Rupesh Murder: पुलिस खुलासे पर परिजनों को भरोसा नहीं, CBI जांच के लिए यहां जाने की कर रहे तैयारी
पटना पुलिस ने रूपेश हत्याकांड का बीते दिनों पर्दाफाश किया था। हाल के दिनों में मामले में चौथा एवं अंतिम आरोपी गिरफ्तार हुआ। वहीं एक बार फिर से परिजनों ने रूपेश मर्डर में पुलिस खुलासे पर शक जाहिर किया। साथ ही सीबीआई से मामले की जांच की मांग उठाई है।;
बिहार पुलिस (Bihar Police) की ओर से जहां इंडिगो एयरलाइंस पटना के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह के हत्याकांड (Rupesh Singh murder case) का खुलासा करने का दावा बीते कई महीनों पहले किया गया था। हाल दिनों में ही पटना पुलिस (Patna Police) ने रूपेश सिंह हत्याकांड में चौथे एवं अंतिम आरोपित को अरेस्ट किया है। इस गिरफ्तारी के बाद ही रूपेश सिंह के परिजनों (Rupesh Singh's family) की नाराजगी एक बार फिर से सामने आई है। रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर उनके परिजन आज भी गुस्से व गम में हैं। उनके परिवार वालों ने बताया कि पुलिस (Police) गिरफ्त में आए बदमाश हत्या के पीछे की गलत वजह बता रहे हैं। उनका कहना है कि रूपेश सिंह विवाद करने वाले लोगों में से नहीं थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूपेश सिंह के परिवार वाले हत्या (Murder) मामले में पटना पुलिस द्वारा की गई तफ्तीश से संतुष्ट नहीं हैं। साथ ही परिजनों ने रूपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग उठाई है। रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह का कहना है कि मर्डर को लेकर पटना पुलिस द्वारा जो पर्दाफाश किया गया है। उस पर उनको विश्वास नहीं है।
बताया जा रहा है कि मामले में चौथे बदमाश के पकड़े जाने पर पटना पुलिस द्वारा रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह को फोन किया गया। पुलिस ने उनसे कहा था कि अपराधी से उनके सामने ही पूछताछ की जाएगी, इसलिए आपको बुलाया जा रहा है। पर नंदेश्वर सिंह ने पुलिस के पास जाने से मना कर दिया। नंदेश्वर सिंह ने तर्क दिया कि जब हत्या मामले का खुलासा पुलिस द्वारा सही तरह से नहीं किया तो वह वहां जाकर क्या करेंगे।
सीबीआई जांच के लिये हाईकोर्ट जा सकते हैं परिजन
रुपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह जलालपुर प्रखंड के बड़की संवरी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह हत्या मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल चुके हैं। जब मुख्यमंत्री के पास से भी नहीं न्याय मिलेगा, तो वे इसके लिए हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए। याद रहे 12 जनवरी 2021 की शाम को रूपेश का मर्डर उस वक्त किया गया था। जिस वक्त वह पटना एयरपोर्ट से अपनी ड्यूटी कर अपने आवास के लिए लौट रहे थे। बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने छह राउंड गोलियां मारकर रूपेश सिंह को छलनी कर दिया था।