आग में जिंदा जलकर सोती हुई गर्भवती महिला की मौत, चार लोगों की ऐसे बची जान

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक घर में रात को आग लग गई। इस आग में झुलसकर एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।;

Update: 2021-04-04 10:32 GMT

बिहार (Bihar) में हालिया दिनों में आगजनी (Arson) के मामले बढ़ गए हैं। वहीं ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के सिंघिया प्रखंड की क्योटहर पंचायत के जिबुडीहली गांव से सामने आया है। जहां शनिवार की देर रात को एक घर में आग लग गई। इस आग में झुलसकर अपने मायके आई एक गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत (Painful death of pregnant woman) हो गई। हादसे के वक्त महिला के पास बच्चों समेत चार अन्य लोग भी सो रहे थे। जो किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। वहीं आग में जलकर घर और पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट (short circuit) बताई गई है।

मृतक महिला साक्षी 22 साल एक माह की गर्भवती थी। जो बीते दिनों अपने पिता लालबाबू मुखिया के घर पर आई थी। मामले की जानकारी पर सीओ संतोष कुमार और बीडीओ मनोरमा कुमारी गांव में पहुंची। अधिकारियों ने मृतक महिला के परिवार वालों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। सीओ ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल करने के आदेश दे दिए गए हैं। मामले की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतका के परिजनों को सहायता दी जाएगी।

परिजनों ने बताया कि गर्भवती होने पर कुछ दिनों पहले ही सक्षी अपने मायके आई थी। मायके में स्थित एक कमरे में साक्षी सो रही थी। उसी कमरे में शनिवार की देर रात को अचानक आग लग गई। घर के लोग जब तक जाग पाए, जबतक आग ने पास वाले कमरे को भी अपने चपेट में ले लिया। उस कमरे में साक्षी के साथ 3 बच्चों समेत कुल पांच लोग सोये हुए थे। अच्छी बात ये रही कि समय रहते साक्षी को छोड़कर अन्य सभी लोग बाहर निकल गए। जिससे अन्य चार लोगों की जान बच गई।

आगजनी की जानकारी पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार अग्निशमन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां इस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़े प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान खोज करने पर साक्षी की 80 प्रतिशत जला हुआ शव मिला। बिजली के जले हुए तार को देखकर महसूस हो रहा था कि बिजली के शार्टसर्किट की वजह से कमरे में आग लगी। इस पर साक्षी हड़बड़ी में नींद से उठी होगी। जिसको तुरंत बिजली का करंट लग गया होगा। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इस वजह से वो कमरे निकलकर बाहर नहीं आ पाई और वहीं पूरी तरह से जल गई। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर के सदर अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही महिला की मौत का खुलसा हो पाएगा कि उसकी जान करंट लगने या आग से जलकर हुई है।

Tags:    

Similar News