ससुराल से फरार प्रेमिका के साथ किराए के घर में रह रहा था पति, पत्नी ने रेड मारकर दोनों पकड़ लिए रंगे हाथ

बिहार 'Bihar' की राजधानी पटना में से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ किराए के घर में रहते हुए पकड़ लिया है। वहीं यह महिला समस्तीपुर अपनी ससुराल से काफी दिनों से फरार चल रही थी।;

Update: 2021-06-24 07:59 GMT

राजधानी पटना (Patna) में अपनी पत्नी (Wife) से चोरी-छिपे एक शख्स अपनी शादीशुदा प्रेमिका (married girlfriend) के साथ कए किराए का घर में रह रहा था। वहीं यह महिला (Women) करीब एक माह से अपनी ससुराल से लापता (woman missing from in-laws) थी। परिवार वालों ने महिला की गुमशुदगी (missing) को लेकर समस्तीपुर (Samastipur) जिले के रोसड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था। बीते मंगलवार की रात में महिला के परिजन उसे तलाशते हुए पहले तो उसके पूर्व प्रेमी के स्थाई घर पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित अखाड़ा गली पहुंचे। यहां पर परिजनों ने पूरा मामला शंभु कुमार (32) की पत्नी को सुनाया। यह जानकारी मिलते ही पत्नी चौंक गई। इसके बाद पत्नी सभी को अपने साथ लेकर पटना में इंद्रपुरी रोड नंबर दो स्थित अपने पति के किराए के घर पर पहुंची। वहां पत्नी ने अपने पति को अपनी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

मौके पर महिला के परिजन हंगामा करने लगे। प्रेमिका अपने प्रेमी को छोड़कर जाने के लिये तैयार नहीं थी। हंगामा होता देख लोगों पूरे मामले की जानकारी पाटलिपुत्र थाना पुलिस को दी। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची, जहां से पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को अपने साथ लेकर थाने आई। जानकारी के अनुसार महिला के प्रेमी के साथ फरार होने को लेकर समस्तीपुर के रोसड़ा थाने में केस दर्ज है। मामले की जानकारी समस्तीपुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस पटना पहुंची। जहां से समस्तीपुर की पुलिस शादीशुदा प्रेमिका और प्रेमी को अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय शादीशुदा प्रेमिका को दो बच्चे हैं। वहीं उसके प्रेमी एक बेटे का पिता है।

पत्नी से छिपकर किराए ले रखा था घर

जानकारी के अनुसार शंभु कुमार ने अपनी विवाहिता से झूठ बोलकर किराये पर घर लिया था। शंभु कुमार ने अपनी पत्नी से कहा था कि काम से लौटने के दौरान उसको देरी हो जाती है। देर रात में अपने घर वापास लौटना खतरे से खाली नहीं है। किराये के घर में ऐसी स्थिति में रुकने में आसानी होगी। शंभु कुमार की पत्नी इसके पहले कभी भी अपने पति के किराए के मकान में नहीं पहुंची थी।

Tags:    

Similar News