एक ही परिवार के 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, सूबे में नए मामलों में फिर आई तेजी
बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। वहीं पटना में एक ही परिवार के 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।;
बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी से बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार के अलग-अलग जिलों में कोरोना वायरस के 111 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 623 पर पहुंच गई है। वहीं बिहार में बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी (Corona Patients Recovery) 99.17 प्रतिशत है। वहीं पटना (Patna) के सरिस्टाबाद से कोरोना वायरस को लेकर बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाए गए परिवार के सभी आठों पॉजिटिव लोगों को सरिस्टाबाद के बुद्धिजीवी नगर के 70 फीट रोड में होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है। जानकारी के अनुसार पटना में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 50 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी पटना में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 300 पर जा पहंची है।
वहीं बिहार के अन्य जिलों भागलपुर में 7, बेगूसराय में 9, भोजपुर में 6, गोपालगंज और किशनगंज में तीन, रोहतास में चार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पटना के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच के दो चिकित्सक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वहीं इन दोनों डॉक्टरों के संपर्क में भी आए कर्मियों की कोरोना वायरस के संबंध में जांच कराई जाएगी।