छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने किया हमला, थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिसकर्मी जख्मी

बिहार के छपरा जिले में बालू माफियाओं ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची। जिसको बालू माफियाओं ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा। इस हमले में गरखा थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।;

Update: 2021-09-07 08:55 GMT

बिहार (Bihar) में बालू माफियाओं की दबंगई (Domination of sand mafia) सर चढ़कर बोल रही है। अब बालू माफियाओं की दुस्साहसिक वारदात का ताजा मामला छपरा जिले से सामने आया है। यहां बेखौफ बालू माफिया द्वारा कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला (sand mafia attack on police team) बोल दिया गया। इस घटना में गरखा थाना अध्यक्ष अमितेश व उनके चालक जावेद गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। वहीं हमले में छह अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं (policemen injured)। सभी घायल पुलिसकर्मी उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम में पुलिस (Police) टीम जिले में अवतार नगर के आमी गांव के निकट छापेमारी कार्रवाई करने पहुंची। यहां बालू माफिया नेशनल हाईवे पर बालू का अवैध धंधा कर रहे थे। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वैसे ही बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उस दौरान पुलिसवालों पर डंडे बरसाए। इस दौरान गरखा थाना अध्यक्ष के साथ-साथ 7 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हमले में जख्मी हुए सभी पुलिसवालों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि छपरा के अवतार नगर के पास एक बड़े स्तर पर बालू का अवैध धंधा संचालित हो रहा है। मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की गई। ये ही पुलिस टीम मौके पर रेड मारने के लिए पहुंची। लेकिन मौके पर सभी बालू माफिया पुलिस के खिलाफ एकजुट हो गए और हमला बोल दिया।

सारण एसपी ने हमलावरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अविलंब सख्त एक्शन लिए जाने का निर्देश दिया है। मामले में कार्रवाई करने के लिए पुलिस की एसआईटी गठित कर दी गई। पुलिस की विशेष टीम ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दें छपरा में पुलिस टीम पर यह पहली बार कोई हमला नहीं हुआ है। बल्कि इससे पहले भी सारण में बालू माफिया पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाते रहे हैं। छपरा में बालू माफिया पुलिस कार्रवाई से एक बार फिर से हिसंक हो गए है। स्थिति ये है कि पुलिसवाले स्वयं बालू माफियाओं के निशाने पर आ गए हैं।

पुलिस पर हमला किया जाना दु:खद कांग्रेस

मामले पर बिहार में राजापाकर से कांग्रेस की महिला विधायक एवं पार्टी प्रवक्ता प्रतिमा कुमारी ने गहरी नारजगी जाहिर की है। प्रतिमा कुमारी ने कहा है कि बिहार में लगातार पुलिस पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला हो रहे हैं। जो काफी दुःखद है। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस द्वारा आम जनता के साथ अमानवीय व्यवहार तथा अपराधियों को संरक्षण देने का दुष्परिणाम है।

Tags:    

Similar News