कोरोना काल में कारगर मंच साबित होगी नई वेबसाइट, नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को लेकर है उत्साह : संजय झा

संजय कुमार झा ने कहा कि जदयू की नई वेबसाइट कोरोना काल में वर्चुअल संवाद का कारगर मंच साबित होगी। वहीं उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की आगामी वर्चुअल रैली को लेकर पूरे बिहार में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही हैं।;

Update: 2020-09-03 07:53 GMT

बिहार के जल सांसाधन मंत्री एवं जदयू नेता संजय कुमार झा ने गुरुवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार की आगामी वर्चुअल रैली को लेकर राज्य भर में उत्साह बताया है। वहीं संजय कुमार झा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है, @Jduonline का व्यापक डिजिटल प्लेटफॉर्म htt://jdulive.com कोरोना महामारी के दौर में चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान वर्चुअल जनसंवाद का कारगर मंच साबित होगा। इसके अलावा जल संसाधन मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार की आगामी वर्चुअल रैली 'निश्चय संवाद' को लेकर सूबे में उत्साह की बातें स्वकारी हैं। संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार की होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर पूरे प्रदेश से उत्साहजनक प्रतिक्रियायें सामने आ रही हैं। वहीं उन्होंने बताया कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहली वर्चुअल रैली 7 सितंबर को दिन में 11:30 आयोजित होगी।



संजय कुमार झा ने इससे पहले बुधवार को बताया कि जदूय अपना बहुआयामी डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच करने वाला पहला दल बन गया है। आपको बता दें यह बहुआयामी डिजिटल प्लेटफॉर्म बीते दिन पटना स्थित जदयू कार्यालय में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी की मौजूदगी में लांच किया गया। वहीं इसी नये डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नीतीश कुमार द्वारा पार्टी की आगामी वर्चुअल रैली को संबोधित किये जाने की बातें कही गई। इसके अलावा संजय कुमार झा ने कहा कि इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली का लाइव प्रसारण किया जायेगा। वहीं इसकी विशेषता बतायी गई थी कि यह कोरोना काल में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी वर्चुअल रैली का आयोजित कराने में कारगर है। 

Tags:    

Similar News