School Reopen: बिहार सरकार ने जारी की गाइडलाइन, 28 सितंबर से इन शर्तों के साथ खुलेंगे सभी स्कूल
School Reopen: कोरोना महामारी के शुरूआत से ही बंद स्कूलों को बिहार सरकार ने खोलने का फैसला कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि बिहार में 28 सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए बिहार सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है।;
School Reopen: कोरोना महामारी के शुरूआत से ही बंद स्कूलों को बिहार सरकार ने खोलने का फैसला कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि बिहार में 28 सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए बिहार सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
सप्ताह में दो दिन जाना होगा स्कूल
जानकारी मिल रही है कि कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण शर्तें लागू की है। इसके अंतर्गत बिहार में फिलहाल दो ही दिन के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी गई है। वहीं इस दौरान 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल आ पाएंगे। बता दें कि बिहार सरकार ने इन निर्देशों को सरकारी एवं प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों के लिए लागू की है।
9वीं से 12वीं के 30 प्रतिशत बच्चे आएंगे स्कूल
बिहार सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, फिलहाल 9वीं से 12वीं तक के ही बच्चों को स्कूल आने की छूट दी गई है। जानकारी मिल रही है कि इसके अंतर्गत 30 प्रतिशत छात्र स्कूल आ सकेंगे।
इन नियमों का करना होगा पालन
बता दें कि स्कूल में छात्रों एवं शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा।
1. सैनिटाइजर साथ में रखना अनिवार्य
2. सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य
3. मास्क लगाना जरूरी होगा
4. स्कूल में साफ-सफाई जरूरी होगी
5. स्कूल में ऑक्सीमीटर की भी व्यवस्था होगी।