शिवहर डीएम ने पत्नी और सास पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया, बोले- मुझ पर बना रही थी मानसिक दबाव

बिहार में शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर का घरेलू विवाद फिर सुर्खियों में आ गया है। क्योंकि डीएम सज्जन ने शिवहर सदर थाना में पत्नी व सास पर मानहानि और जबरन वसूली समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।;

Update: 2021-09-18 12:05 GMT

बिहार (Bihar) में शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर (Sheohar District Magistrate Sajjan Rajshekhar) का पारिवारिक विवाद (family dispute) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है। शिवहर जिले के डीएम सज्जन राजशेखर ने शुक्रवार को सदर थाने में अपनी पत्नी व सास के खिलाफ क्रमिनल मामला दर्ज कराया (wife of DM filed case) है। डीएम सज्जन राजशेखर ने पत्नी सितारा जीएसएस और सास भारती वेंकटेशन पर रंगदारी और मानहानि समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

तलाक याचिका भी की दायर

जिलाधिकारी राजशेखर ने जिला परिवार न्यायालय में तलाक के लिए याचिका दायर की है। इससे पूर्व में डीएम की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा व दहेज के गंभीर आरोप लगाते हुए मुजफ्फरपुर के सदर थाने में क्रमिनल मामला दर्ज कराया था। वहीं अब जिलाधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और उनके सास-ससुर उनसे रंगदारी वसूलने का दवाब बना रहे हैं। साथ ही मानसिक रूप से उत्पीड़न भी कर रहे हैं।

एक नजर में जानें पूरा केस

शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर ने खुद पर पत्नी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा व दहेज के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। दूसरी ओर जिलाधिकारी की पत्नी सितारा का कहना है कि वह पति से तलाक के लिए तैयार नहीं हैं। पत्नी ने बताया कि चार सितंबर, 2017 को चेन्नई में उन दोनों की शादी हुई। इसके बाद हम दोनों को एक बेटा व एक बेटी है। बेटी पति राजशेखर के साथ रह रही है। वहीं बेटा उनके साथ रह रहा है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मेरे और मेरे पुत्र के भरण-पोषण के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं दी है।

पत्नी ने भी दर्ज कराया था मामला

पूर्व में डीएम की पत्नी ने भी मुजफ्फरपुर के सदर थाने में डीएम पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शिकायत में डीएम की पत्नी ने बताया कि उनके डीएम पति उनको दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। साथ ही इसके लिए मारपीट भी करते हैं। पत्नी ने कहा था कि पति भिन्न-भिन्न हथकंडे अपनाकर उनको पागल करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। पत्नी ने ये भी आरोप लगाया था कि पति के द्वारा उन्हें एक मार्च को बुरी तरह से पीटा गया। साथ ही उनके दो वर्षीय बच्चे को भी उनसे अलग कर दिया है।

Tags:    

Similar News