साउथ फिल्मी स्टाइल में ग्रामीणों ने दूसरे गांव के बुजुर्ग को पीट पीटकर मार डाला, ये थी पूरी वजह

बिहार की राजधानी पटना में दक्षिण भारत की फिल्मों स्टोरी को रिपीट किया गया है। आप देखा होगा कि इन फिल्मों में ज्यादातर दो गांवों के लोग आपस में लड़ते हैं। इसी तरह पटना से सटे पुनपुन थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।;

Update: 2021-06-02 06:15 GMT

दक्षिण भारतीय फिल्मों (south indian movies) में आपने सदेव देखा होगा कि दो गांवों के बीच आपसी झगड़े की स्टोरी को दिखाया जाता है। जिसमें गांव में रहने वाले लोगों को बेवजह अपनी जान गंवानी पड़ती है। बिहार की राजधानी पटना (Patna) से सटे पुनपुन थाना क्षेत्र में साउथ फिल्मों की स्टोरी को दोहराया गया है। यहां पर दो गांवों के बीच पुराने झगड़े में एक बुजुर्ग को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस बुजुर्ग शख्स को दूसरे गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला (killed)।

इस मामले में मृतक के बेटे के आवेदन पर पुलिस (Police) ने 13 ज्ञात व 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है। घटना मंगलवार की देर शाम की है। जब रसूलपुर गांव के दो युवक घुडदौड गांव के पास ताड़ी पीने के लिए पहुंचे। इस बीच उनका घुडदौड गांव के कुछ लोगों के साथ बदसलूकी को लेकर कुछ झगड़ा हुआ। इस दौरान इन दोनों युवकों को घुडदौड गांव के लोगों ने पीट दिया। पिटाई खाने के बाद ये दोनों युवक अपने गांव पहुंचे। इस बीच घुड़दौड़ निवासी शिवपूजन पासवान रसलपुर स्थित एक खाद की दुकान में कुछ पूछताछ कर वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे। जहां अपनी पिटाई का गुस्सा निकालने के लिए दोनों युवकों समेत रसलपुर गांव के अन्य लोगों ने शिवपूजन पासवान को घेर लिया व उनको लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जिससे शिवपूजन पासवान की मौत हो गई।

मृतक बेटे रॉकी कुमार ने रसलपुर गांव के कुछ लोगों पर पुनपुन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रॉकी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता खेत से वापस घर के लिए लौट रहे थे। इस बीच उन्होंने रसलपुर स्थित एक खाद दुकान में कुछ पूछताछ की। जहां से लौटते वक्त मेरे पिता को पीट-पीटकर मार दिया (clubbed to death) गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में घटना के पीछे दो गांव के बीच का विवाद सामने आया।

Tags:    

Similar News