सहेली का दोस्त वीडियो बनाकर वायरल करने की दे रहा था धमकी, छात्रा ने मौत को लगा लिया गले
बिहार के गोपालगंज में छात्रा को बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।;
बिहार (Bihar) के गोपालगंज(Gopal ganj) में छात्रा को बार-बार वीडियो वायरल (Video Viral) करने की धमकी दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या(Sucide) कर ली। आरोप है कि उसकी सहेली का ही दोस्त उसे काफी समय से परेशान करता आ रहा था। जिसकी शिकायत करने पर उसने मृतका के साथ मारपीट की थी। जिससे वह घायल हो गई थी। आरोप है कि पुलिस (Police) से शिकायत करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। साथ ही उलटा केस वापस लेने का दबाव बनाता रहा।
आत्महत्या की यह घटना बरौली के माधोपुर ओपी थाना एरिया के सरेया नरेंद्र गांव की है। सरेया नरेंद्र गांव निवासी बेचू बैठा की 15 वर्षीय बेटी निगम कुमारी ने जहर खाकर सुसाइड कर ली। वह लंबे समय से अपनी सहली के दोस्त से परेशान थी। परिजनों का आरोप है कि 19 अप्रैल को कोचिंग (Coaching) से लौट वक्त निगम कुमारी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। उसकी जान लेने की कोशिश की गई। इस मामले में 7 के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई। लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं की गई। यहां तक की पुलिस(Police) पर परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार न करने के आरोप भी लगाए है।
परिजनों का कहना है कि उसी दौरान से आरोपी लगातार उसे केस वापस लेने के लिए टॉर्चर कर रहा था। लेकिन उसने केस वापस लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद से आरोपी वीडियो (Video) बनाकर वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को टॉर्चर कर रहा था। बताया गया है कि जब भी वह अपनी सहेली के साथ ही स्कूली जाती थी तो उसे अक्सर परेशान करता था और फोटो खींचकर वायरल कर देता था। इसी के विरोध के चलते 19 अप्रैल को मारपीट की घटना की गई। पुलिस इस मामले को जमीनी विवाद से भी जोड़कर मामले की जांच कर रही है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।