सुशील मोदी बोले - कांग्रेस व राजद बिल पढ़े बिना फैला रहे भ्रम, करार भूमि के लिये नहीं सिर्फ 'फसल के लिये होगा'

बिहार के डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और राजद बिल को पढ़े बिना भ्रम फैला रही हैं। कोई भी कारार किसान की फसल के लिये होगा। खेत भी भूमि के लिये नहीं होगा।;

Update: 2020-09-24 16:16 GMT

बिहार के डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता सुशील मोदी ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट कर कृषि सुधार बिल का विरोध कर रही कांग्रेस, राजद को निशाने पर लिया है। सुशील मोदी ने कहा कि कृषि विधेयक में साफ कहा गया है कि किसान की जमीन खरीदना, पट्टे पर लेना या गिरवी रखना किसी कंपनी या कॉरपोरेट व्यवसायी के लिए निषिद्ध है।

कोई भी करार किसान की फसल के लिए ही होगा। किसान के खेत की भूमि के लिये नहीं होगा। सुशील मोदी ने कहा कि राजद व कांग्रेस बिल को पढ़े बिना किसान की जमीन बड़ी कंपनियों को दिये जाने की अफवाह फैला रही हैं। सुशील मोदी ने कहा कि झूठ, कुतर्क व अफवाह की सियासत का समय बीत चुका है।



राहुल गांधी तो रबी व खरीफ की फसलों में नहीं कर सकते अंतर: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को कृषि की जरा भी समझ होती तो उसके नेता आलू से सोना बनाने की फैक्ट्री लगवाने की बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो रबी व खरीफ फसलों का अंतर नहीं बता सकते हैं। कांग्रेस को किसानों की चिंता होती तो उसका शीर्ष नेतृत्व कृषि बिल पर चर्चा के समय संसद व देश से बाहर नहीं होता।

बिचौलियों की कमाई बंद होने से परेशान है कांग्रेस: भाजपा नेता

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस बिचौलियों की अकूत कमाई बंद होने से परेशान है। कांग्रेस के आंदोलन में किसान शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि असली किसान अपनी उपज, उपकरण व ट्रैक्टर की पूजा करता है। जबकि दलाल ट्रैक्टर को जला कर किसानों को गुमराह करने में लगे हैं।




Tags:    

Similar News