15 वर्षीय छात्रा से हुआ शिक्षक को प्यार, शादी तक बात नहीं पहुंची तो कर डाला ये कांड
बिहार के बांका जिले से गुरु-शिष्या के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक टीचर को एक नाबालिग छात्रा से प्रेम हो गया। जब बात नहीं बनी तो गुरु जी जबरन लड़की को अपने साथ भगा कर ले गए। वहीं पीड़ित मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।;
शिक्षक का दर्जा (Teacher status) माता-पिता से भी ऊपर होता है, लेकिन बिहार (Bihar) के बांका जिले (Banka District) से आई शर्मनाक घटना ने पूरे शिक्षक समाज (teacher society) को सवालों के घेरे में ला दिया है। जिसको सुनकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो रहा है। क्योंकि यहां पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते गुरु जी एक 15 वर्षीय शिष्या को अपना दिल ही दे बैठे। बात नहीं बनने पर गुरु जी ने ऐसा कांड कर डाला। जो अब नाबालिग लड़की की मां को पुलिस (Police) के पास न्याय मांगने के लिए जाना पड़ गया।
शर्मसार कर देने वाली ये वारदात बांका जिले के रजौन से सामने आई है। यहां पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते शिक्षक को अपनी 15 साल की शिष्या से ही प्रेम (love with 15 year old girl) हो गया। गुरु जी इस नाबालिग छात्रा (minor student) के साथ शादी रचाने की इच्छा रखते थे। पर नाबालिग छात्रा के परिवार वालों ने इसके लिए गुरु जी (Teacher) से स्पष्ट मना कर दिया। बात नहीं बनने पर गुरु जी गुस्से में आकर विरोध में आ गये।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रजौन प्रखंड इलाके स्थित एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा को उसको ही ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक विवाह की नीयत से लेकर फरार हो गया। 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की मां ने स्थानीय पुलिस को लिखित में ट्यूटर के खिलाफ शिकायत दी है। जिसमें मां ने पुलिस से अपनी नाबालिग बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है।
मां की शिकायत के अनुसार बुधवार की शाम को नाबालिग लड़की शौच करने के लिए अपने घर से सड़क की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव निवासी शख्स कैलाश रजक ने उक्त नाबालिग लड़की के आगे वाहन खड़ा कर दिया। साथ ही कैलाश रजक ने उस गाड़ी में जबरन उनकी नाबालिग बेटी को बैठा लिया। साथ ही मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। मां के आरोप के अनुसार यही शख्स उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाया करता था। इसके बारे पता चलने पर किशोरी के परिवार वालों ने काफी शोर मचाया। लेकिन उस वक्त तक आरोपी ट्यूटर उनकी बेटी को गाड़ी में सवार करके वहां से फरार हो चुका था। मां ने अपनी शिकायत में थाना अध्यक्ष से लड़की को जल्द से जल्द बरामद कर लेने की गुहार लगाई है।