स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक का बदमाशों ने दिनदहाड़े किया मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar Crime: बिहार के बांका जिले में शंभूगंज थाना क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों ने स्कूल से अपने घर लौट रहे एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है।;
बिहार (Bihar) में इस समय बदमाश बिल्कुल बेखौफ हो गए हैं। सूबे में अपराधियों पर राज्य पुलिस का कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके चलते बदमाश (Naughty) हत्या (Killing) समेत तमाम तरह की वारदातों को बिहार में खुलकर अंजाम दे रहे हैं। हत्या की ताजा और सनसनीखेज वारदात बिहार के बांका (Banka) जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र (Shambhuganj Police Station Area) से सामने आई है। जहां सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों (Miscreant) ने एक शिक्षक को गोली मारकर मौत (A teacher shot dead) के घाट उतार दिया है। शिक्षक (Teacher) की इस सनसनीखेज हत्या की वारदात के चलते इलाके में हड़कंप कायम हो गया है।
पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने का दिया भरोसा
बदमाशों ने इस सनसनीखेज हत्या की वारदात को शंभूगंज थाना क्षेत्र स्थित घोषपुर में (In Ghoshpur) अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अमरपुर स्कूल (Teachers Amarpur School) में कार्यरत थे। जो बच्चों को अमरपुर स्कूल में पढ़ाने के बाद अपने घर के लिए लौट रहे थे। वहीं घोषपुर में पहले से कुछ बदमाश घात लगाए बैठे हुए थे। शिक्षक के घोषपुर पहुंचने पर बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। जिस पर शंभूगंज थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस ने मामले के संबंध में जांच-पड़ताल की। साथ ही पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि शिक्षक की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों का गिरफ्तार कर लिया जाएगा।