नये कपड़ों का लालच देकर स्कूल प्रिसिंपल किशोरी का करता था दुष्कर्म, पिता ने रंगे हाथ दबोचा तो गर्भवती निकली बेटी और फिर...
बिहार के अररिया जिले से एक स्कूल प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां शिक्षक ने आठवीं की नाबालिग छात्रा के साथ कई महीनों तक लगातार दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब शिक्षक को गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया व पीड़ित किशोरी दो महीनों की गर्भवती पाई गई।;
बिहार (Rape) के अररिया (Araria) जिले में एक सरकारी स्कूल में शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहां सरकारी स्कूल के प्रिसिंपल ने पहले तो कक्षा आठ की एक नाबालिग छात्रा से रेप किया। इसी दौरान शिक्षक ने छात्रा की नंगी फोटो मोबाइल से खींच ली। इन्हीं नंगी तस्वीरों की धमकी देकर स्कूल का प्रिंसिपल किशोरी की तीन महीनों तक अस्मत लूटता रहा। जिसकी वजह से नाबालिग छात्रा गर्भवती (Pregnant) भी हो गई। स्कूल के प्रिंसिपल की इन शर्मनाक हरकतों का खुलासा उस वक्त हुआ, जब ग्रामीणों ने शिक्षक को 14 वर्षीय छात्रा के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह शर्मनाक घटना अररिया जिले में महलगांव थाना क्षेत्र के प्रसादपुर डूमरिया से सामने आई है। आरोपी गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का प्रिसिंपल रोशन जमीर है। स्कूल प्रिंसिपल रोशन जमीर ने बीते 29 जून की शाम को किशोरी के पिता के मोबाइल पर कॉल किया। इस दौरान आरोपी ने पिता को बताया कि छात्राओं को मिड डे मील का सूखा राशन मिल रहा है। इसलिए वे अपनी लड़की को सूखा राशन लेने के लिए स्कूल भेज दें। इसके बाद पिता ने अपनी बेटी को स्कूल भेज दिया।
स्कूल की छत पर कर रहा था गंदी हरकत
जब छात्रा स्कूल पहुंच गई तो प्रिंसिपल रोशन जमीर उसको लेकर छत पर चला गया। जहां वह छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। किसी स्थानीय शख्स की नजर इस हरकत पर पड़ गई। जिसके बाद उस शख्स ने छात्रा के पिता को फोन किया और पूरे मामले की सूचना दे दी। तुंरत पिता अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां स्कूल प्रिंसिपल रोशन जमीर नाबालिग छात्रा के साथ गंदी हरकत करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
शिक्षक ने छात्रा को दिया ये लालच
इसके बाद ग्रामीणों ने छात्रा से मामले को लेकर पूछताछ की। किशोरी ने बताया कि शिक्षक ने उसको तीन महीने पहले पोशाक व राशन का लालच दिया। साथ ही मेरे साथ दुष्कर्म कर दिया। इस दौरान उसने छात्रा की नग्न तस्वीर भी अपने मोबाइल में खींच लीं। इसके बाद वह इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार तीन महीनों तक उसके साथ गंदा काम करता रहा। इससे नाबालिग रेप पीड़िता दो माह की गर्भवती हो गई है।
गांव में ही मामले को रफा-दफा किया जाने का हुआ प्रयास
रेप पीड़िता के पिता ने पूरे मामले की सूचना गांव के मुखिया व सरपंच को भी दी। इसके बाद पंचायत में मामले का सुलह करने का प्रयास किया गया। पंचायत सरपंच और मुखिया ने बुलाई थी। लेकिन इस पंचायत में आरोपी प्रिंसिपल रोशन जमीर नहीं पहुंचा। साथ ही लगातार टालमटोल करता रहा। इसके बाद पंचों ने पीड़ित परिवार को पुलिस (Police) के पास भेज दिया। जहां उन्होंने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार
महिला थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक रोशन जमीर को अरेस्ट कर लिया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि केस की तफ्तीश की गई है। आरोप पुख्ता मिलने पर आरोपी प्रिंसिपल को दबोच लिया गया है।