धनकुबेर! छापेमारी में CO पर आय से 119% से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का आरोप, जानिये थानेदार के पास कितना है धन
बिहार (Bihar) की आर्थिक अपराध शाखा(economic offence wing) ने दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। ईओडब्ल्यू की टीम को इनके ठिकानों से आय से अधिक संपत्ति होने के सबूत मिले हैं। साथ ही रेत माफिया के साथ भी इनके संबंध उजागर हुए है। रेत माफियाओं से साठगांठ कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने का दोनों पर आरोप है। बता दें कि, बिहार की नीतिश कुमार सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। जिसके चलते
भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों पर लगातार आर्थिक अपराध शाखा की टीम छापेमारी कर रही है। आर्थिक अपराध की टीम ने बुधवार को एक CO और थानेदार के घर पर छापेमारी की। आर्थिक अपराध की टीम ने भोजपुर जिले के अजीमाबाद के तत्कालीन थाना प्रभारी कृपाशंकर शाह के बेगूसराय (Begusarai) और पटना(Patna) में छापेमारी की गई है। बेगूसराय में कृपाशंकर का पैतृक आवास है। वहीं, पटना में भी उनके आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही हैं। साथ ही कृपाशंकर शाह पर आय से अधिक संपत्ति होने का केस दर्ज किया गया है। हालांकि, छापेमारी की कार्रवाई कोर्ट से परमिशन मिलने के बाद की जा रही है। वहीं, अवैध खनन माफियाओं से संबंध होने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में टीम ने औरंगाबाद जिले के पूर्व अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय पर भी बड़ी कार्रवाई की है।
अवैध खनन माफियाओं(illegal mining mafia) से संबंध सामने आने के बाद ही आर्थिक अपराध ईकाई की टीम के राडार पर बसंत कुमार राया आ गए थे। टीम ने वैशाली पटना के भट्टाचार्य रोड में उनके बड़े भाई के मकान पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, अभी छापेमारी की जा रही है।