प्रशांत किशोर के बिहार में 30 साल में विकास वाले बयान पर तेजस्वी ने किया पलटवार, बोले—Who is he?
बिहार के विकास को लेकर दिए गए प्रशांत किशोर के बयान पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, प्रशांत किशोर ने बिहार में हुए पिछली सरकारों के कामकाज को लेकर सवाल उठाए।;
बिहार (Bihar) के विकास को लेकर दिए गए प्रशांत किशोर के बयान पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, प्रशांत किशोर ने बिहार में हुए पिछली सरकारों के कामकाज को लेकर सवाल उठाए। साथ ही कहा कि बीते 30 सालों में लालू-नीतीश (Lalu-Nitish) के शासन काल में आज भी बिहार पिछड़ा हुआ है। प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है। राज्य को बदलने की जरुरत और नए प्रयास की आवश्यकता है। 'यहां राज्य के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही संभव हो सकता है।'
जिसके बाद लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के बेटे तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है। राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि प्रशांत किशोर कौन होते है वो? तेजस्वी यादव ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि, इस बयान का कोई मतलब नहीं है। मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बिहार में विकास का काम न होने संबंधी प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, उनके बयान का कोई मतलब नहीं है। 'Who is he? उनका राज्य की राजनीति में अभी तक कोई महत्व नहीं रहा है। उनके बयान को बेकार में अहमियत दी जा रही है।'
सीएए (CAA) लागू करने को लेकर तेजस्वी ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा कि सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) को लेकर हमारी पार्टी का स्टैंड पहले से संसद में भी विरोध किया है। आने वाले समय में यह कानून बिहार (Bihar) में लागू नहीं होने वाला है। जेडीयू ने संसद में सीएए का समर्थन किया है।