ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर लगी रोक को तेजस्वी यादव ने बताया अलोकतांत्रिक, चुनाव आयोग पर साधा निशाना

चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है। इस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के खिलाफ सवाल उठाए हैं।;

Update: 2021-04-13 12:44 GMT

बिहार (Bihar) के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने चुनाव आयोग (Election commission) पर मंगलवार को हमला बोला। इस दौरान तेजस्वी यादव चुनाव आयोग की तरफ से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के चुनावी प्रचार-प्रसार पर लगाई गई रोक मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग का यह फैसला अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। चुनाव आयोग अब बीजेपी (BJP) आयोग बनकर रह गया है। चुनाव आयोग सत्ता के लोगों की गुलामी कर रहा है। वह बीजेपी के सेल की तरह काम कर रहा है।

आपको बता दें चुनाव आयोग ने भड़काऊ भाषण मामले को लेकर ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है। चुनाव आयोग के फैसले के विरोध में ममता बनर्जी कोलकाता में धरने पर भी बैठी हुई हैं।

कोरोना वायरस को लेकर की ये अपील

जानकारी के अनुसार राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। जहां तेजस्वी ने बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों को लेकर कहा कि इसको लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को भी कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर तेजी से कार्य करने होंगे।

सुशील मोदी पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने बिहार पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Bihar former deputy CM Sushil Modi) के खिलाफ भी निशाना साधते हुए कहा कि वो लगातार अनर्गल बातें करते रहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि मधुबनी मामले में जो ट्वीट सुशील मोदी ने किया था, उसके नतीजे सभी के सामने हैं। तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी की किसी भी बात का मतलब ही नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि इस वक्त सुशील कुमार मोदी आउट ऑफ सीन हैं। बिहार भाजपा ने सुशील मोदी को किनारे कर दिया है। इस वजह से सुशील मोदी खुद को समाचारों में बनाए रखने के लिए इस तरह के कार्य करते हैं।

मधुबनी मामले पर कही ये बात 

मधुबनी (Madhubani) मामले में अपराधियों को संरक्षण दिए जाने के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता का बयान सामने आ गया है। इसके बाद हमको इस मामले पर सफाई देने की आवश्यकता नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने जो बातें सुनी वो आपको और सरकार के सामने रखी हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मधुबनी मामले में हमारी आरे से भी अपराधियो को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है।

Tags:    

Similar News