तेजस्वी यादव ने अपना आवास बना दिया कोविड सेंटर, मरीजों को ये सभी सेवाएं मिलेंगी फ्री

बिहार में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है। इसको देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार सरकार की मदद करने का निर्णय लिया है। इसके तहत तेजस्वी यादव ने पटना में स्थित अपने अपने सरकारी आवास को कोविड सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया है।;

Update: 2021-05-19 09:45 GMT

बिहार (Bihar) में लोगों पर कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी चिंतित हैं। इसलिए राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने राजधानी पटना (Patna) में पोलो रोड पर स्थित अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) बना दिया है। जानकारी के अनुसार तेजस्वी के कोविड सेंटर में बेड, ऑक्सीजन (Oxygen) समेत कोरोना मरीजों के लिए दवाइयों की सुविधाएं फ्री (Pharmaceutical facilities for patients Free) रखी गई है। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक पत्र लिखकर बिहार सरकार (Government of Bihar) से इसको टेकओवर करने का निवेदन किया है।

इससे पहले यानि मंगलवार को तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर राज्य में दौरा करने, कोरोना मरीजों, मरीजों के परिजनों का हाल जानने व उनको मदद पहुंचाने की अनुमति देने के लिए कहा था। तेजस्वी ने कहा कि सत्तापक्ष से जुड़े लोग अक्सर बयान जारी कर कहते हैं कि नेता प्रतिपक्ष को खुद फ्रंट पर रहकर कोरोना जांच, जीवन रक्षक दवाओं, बेड, अस्पताल, ऑक्सीजन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ ही कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग का नेतृत्व करना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ दलों द्वारा सरकारी व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय नेता प्रतिपक्ष को खोजने की कवायद को जनता भी इसी दृष्टि से देख रही है। कहा कि हम जिम्मेदार विपक्ष हैं तथा मैं स्वयं भी एक संवैधानिक पद पर हूं। ऐसे में मुझे राज्य के लोगों की समस्या को जानने व उसकी मदद में सरकार द्वारा उठाए जाने वाली कदमों को जानने तथा जनहित में कमियों को भी सरकार के सामने लाने का अधिकार है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले वर्षो में कई बार जनहित के मुद्दे उठाने पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने सरकार से स्वयं और सभी विधायकों को राज्य के किसी अस्पताल, कोविड केयर सेंटर आदि में जाकर कोरोना मरीजों और उनके परिजनों से मिलने तथा राहत पहुंचाने, कोविड केयर सेंटर खोलने तथा सामुदायिक किचन इत्यादि चलाने की अनुमति देने की मांग की है।

Tags:    

Similar News