बुलडोजर-लाउडस्पीकर के जरिए असल मुद्दों से जनता का भटका रही है ध्यान केंद्र : तेजस्वी यादव
लाउडस्पीकर और बुलडोजर को लेकर रविवार को विपझी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर जनता को असल मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है।;
लाउडस्पीकर और बुलडोजर (loudspeakers and bulldozers) को लेकर रविवार को विपझी नेता तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर जनता को असल मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर और बुलडोजर पर बात की जा रही है, लेकिन जनता को राहत देने वाले आम मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है। जनता महंगाई से परेशान है और युवाओं को रोजगार तक नहीं मिल रहा हैं।
तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार लाउडस्पीकर और बुलडोजर पर बात कर रही है, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई, किसान और मजदूर की बात नहीं हो रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। बेरोजगारी, महंगाई, मजदूर पर बात क्यों नहीं होती है। जनहित के मुद्दों से हटाया जा रहा हे। महंगाई से कमर टूट रही है। इसपर चर्चा नहीं की जा रही है। लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर इसलिए बात हो रही है आपकी नींद टूट जाएगी।
जेल के मामले पर भी बोले—तेजस्वी
मुजफ्फरपुर की केंद्रीय कारागार(central prison) का मामला भी तेजस्वी यादव ने उठाया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जेल में महिला कैदियों के साथ अत्याचार किया जाता है। उनका शोषण किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक महिला कैदी ने प्रधानमंत्री(primeminister) को पत्र लिखकर जेल के अंदर होने वाले अत्यचार के बारे में (female prisoners) लेटर लिखकर अवगत कराया था। वहां किस तरह जंगलराज चल रहा था।
बता दें कि, लगभग 3 साल पहले मुजफ्फरपुर की शहीद खुदीराम बोस जेल (Shaheed Khudiram Bose Jail) से एक महिला ने पीएम को नरेंद्र मोदी को लेटर भेजकर अत्याचार की शिकायत की थी। हालांकि, यह मामला महिला आयोग ने संज्ञान में लेते हुए जेल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। आरोप है कि जेल में बंद महिला कैदियों को गलत काम करने पर मजबूर किया जाता है। संबंध न बनाने पर मारपीट और खाना नहीं दिया जाता है। हालांकि, यह मुद्दा उनदिनों खूब तूल पकड़ा था।