एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान द्वारा शपथ लेने को लेकर छिड़ा विवाद, तेजस्वी यादव ने किया बचाव
बिहार विधानसभा सत्र: तेजस्वी यादव ने कहा कि अख्तरुल इमान ने भारत का जिक्र किया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें लगता है किसी को भारत शब्द बोलने पर आपत्ति नहीं होनी चाहिये।;
बिहार विधानसभा सत्र: बिहार चुनाव के बाद 17वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया। बताया जाता है कि मंगलवार तक के लिये विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई है। इससे पहले आज विभिन्न नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में सदस्यता की शपथ ग्रहण करवाई गई। बताया जाता है कि मंगलवार को भी नए विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। जानकारी के मुताबिक इस क्रम में एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान द्वारा शपथ लिये जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। अख्तरुल इमान द्वारा शपथ के दौरान हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जताये जाने की बातें सामने आई हैं। वहीं मामले पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त अख्तरुल इमान की ओर से भी सफाई दी गई है।
सच्चाई ये है कि भारत व हिंदुस्तान दोनों ही हैं बेरोज़गार : तेजस्वी यादव
दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुये अख्तरुल इमान का बचाव किया है। मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अख्तरुल इमान द्वारा भारत का ज़िक्र किया गया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान में भारत लिखा है व हमें लगता है कि किसी को भारत शब्द पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि सच्चाई ये है कि भारत व हिंदुस्तान दोनों ही बेरोज़गार हैं।
मामले पर अख्तरुल इमान की ओर से भी सफाई दी गई
मामले पर विवाद शुरू होने के बाद एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान की ओर से भी सफाई दी गई है। एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि वो जानना चाहता थे कि हम भारत बोलें या हिंदुस्तान। मैंने कहा भी कि मुझे हिंदुस्तान से मोहब्बत है बेपनाह, भारत से प्रेम और इंडिया से लव भी है। एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि संवैधानिक तौर पर भारत का प्रयोग ज्यादा हो रहा है। विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि हम कानून बनाने वाले लोग हैं। इसलिये हम लोगों को संविधान को सबसे ऊपर रखना चाहिए।