विपक्षी विधायकों पर विधानसभा में ऐसे बरपाया गया कहर, देखें वीडियो

पटना स्थित बिहार विधानसभा में मंगलवार को जो हुआ वो आपने न तो कभी देखा होगा और ना ही कभी सुना होगा। आप यह तो जानते ही हैं कि पर्दा गिरा और खेल खत्म। लेकिन पर्दा गिरने के बाद बिहार विधानसभा में बड़ा ही भयानक खेल शुरू हुआ। इस पूरे मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।;

Update: 2021-03-24 08:07 GMT

पटना (Patna) स्थित बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मंगलवार को ऐसा हुआ। जो आपने कभी ना तो सुना होगा और ना ही देखा होगा। लेकिन मामला ये है कि जब सरकार की ओर से विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 (Bihar Special Armed Police Bill 2021) पेश किया गया तो राजद (RJD) इस विधेयक के पूरी तरह से विरोध में आ गए। जिसके बाद सरकार भी आर-पार के लिए तैयार थी और मौके पर पुलिस और मार्शल को बुला लिया। फिर जो हुआ वो तो बड़ा ही डरावना था। यानि कि पुलिस ने पर्दा गिराकर इन विपक्षी विधायाकों (Opposition legislators) पर अपना कहर बरपाया। मार्शल द्वारा विपक्षी विधायकों को जमीन पर काफी दूर तक घसीटा भी गया। साथ ही इस पूरे मामले की राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करके नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Sarkar) के खिलाफ जमकर निशाना साधा है।

जानकारी के मुताबिक बीते दिन बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ में जहां पहले राजद कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना की सड़कों पर पहले कोहराम मचाया। उसके बाद यह आग शाम होते-होते बिहार विधानसभा सदन के अंदर तक पहुंच गई।

पटना स्थित बिहार विधानसभा में पूर्व की तरह मंगलवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही प्ररारंभ हुई। लेकिन जब बजे सदन की कार्यवाही शुरू करने के लिये पांचवी बार करीब 4.30 घंटी बजी तो उस दौरान सभी विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के दरवाजे पर पहुंच गये। साथ ही इन विधायकों ने एक प्रकार से विधानसभा अध्यक्ष को बंधक सा बना लिया। विपक्षी विधायकों के विरोध के चलते सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते सदन दिन में चार बार स्थगित हुआ।

विधानसभा की घंटी काफी समय तक बजती रही। लेकिन सदन की कार्यवाही के लिए विधानसभा अध्यक्ष नहीं पहुंचे। इन हालातों पर विधानसभा में तैनात मार्शल विधानसभा अध्यक्ष के गेट पर पहुंचे। उन्होंने सभी विपक्षी विधायको को समझाने का भी प्रयास किया। उस वक्त तब मामला काबू से बहार हो चुका था। बिगड़ते हालातों को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष को मौके पर तुरंत पटना डीएम और एसएसपी को भी बुलाना पड़ गया। वरीय प्रशासनिक अफसरों के पहुंचने के बाद विपक्षी विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष को मुक्त कराया गया। इस दौरान विधायकों और वरीय अफसरों के बीच नोकझोंक भी हुई। वरीय अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद भी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 का विरोध कर रहे विपक्षी विधायक पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे।

बिगड़ती स्थितियों के तहत विधानसभा में भारी पुलिस बल की तैनात किया गया। विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के गेट में रस्सी बांधकर हुए थे और उन्‍हें बंधक बनाए हुए बैठे थे। उस जगह पर एक बड़ा ग्रिल लगा है। इस ग्रिल पर मौजूद शख्स, अन्दर क्या हो रहा है, यह सभी अपनी आंखों से देख सकता है। साथ मामले को अपने कैमरे में कैद कर सकता है। मौके पर तैनात भारी पुलिस बल इन्हीं मीडिया कर्मियों के कैमरे की वजह से कुछ नहीं कर पा रही थी। इन हालातों पर पटना डीएम और एसएसपी ने विधेयक के विरोध में बैठे विपक्षी विधायकों को पूरी तरह से मनाने का प्रयास किया गया। प्रशासन और पुलिस के सभी प्रयास फेल हो रहे थे और विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।

स्थितियां लगातार बिगड़ रही थी और पुलिस प्रशासन पर ऐसे ही दबाव बढ़ता जा रहा था। साथ बात माननीय लोगों की इज्जत पर बन गई थी। इस पुलिस ने पहले तो विधानसभा अध्यक्ष के गेट के सामने बड़े ग्रिल पर लगे पर्दे को गिराया। उसके बाद तो बिहार में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की गरिमा तार-तार कर दी गई। पुलिस ने पर्दा गिराकर विधायकों पर थप्पड़, लात-घूसे और डंडे की बरसात कर डाली। इस वक्त पुलिस ने विपक्षी विधायकों को घसीट-घसीट कर विधानसभा अध्यक्ष के गेट से बाहर फेंकना भी शुरू कर दिया। इस दौरान किसी विधायक के पैर में तो किसी एमएलए के हाथ में चोट आई। साथ ही कई विधायकों की पीठ भी छिल गई और गाल भी लाल हो गए।

Tags:    

Similar News