मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड पर घमासान: जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव को दिया ये करारा जवाब
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मंत्रियों से जुड़ी आपराधिक रिकॉर्ड की खबरों को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। वहीं तेजस्वी यादव के इस आरोप के खिलाफ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी पलटवार किया है।;
बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish kumar) सरकार के मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड से जुड़ी खबरों के सामने आने पर नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। इस पर पलटवार करते हुए बिहार के पूर्व सीएम एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तेजस्वी यादव को आइना दिखाया है। जीतनराम मांझी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) 'राजद' के 40 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले (Serious Criminal Cases) दर्ज हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड से संबंधित एडीआर की रिपोर्ट के हवाले से नीतीश सरकार के खिलाफ हमला बोलने के बाद से सूबे की सियासत गरमा गई है। वहीं तेजस्वी यादव के आरोपों के खिलाफ में पूर्व सीएम एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। जीतनराम मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के भोले-भाले राजद नेताओं को पता ही नहीं कि बिहार में उनके 40 विधायकों के खिलाफ विभिन्न गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ जीतनराम मांझी ने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या आपकी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के साथ इतनी गहरे संबंध हैं जो आपने नेता विरोधी दल उन्हें बना दिया जिन के खिलाफ स्वयं ही हर तरह के मामले चल रहें हैं? कहिए ना कि, अपनों के लिए दाग अच्छे हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने इससे पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा था कि बिहार के बेचारे भोले-भाले सीएम नीतीश कुमार को पता ही नहीं कि उनके 64 फीसदी मंत्रियों के विरूद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि क्या आपकी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के साथ इतने गहरे संबंध हैं जो आपने अपने मंत्रिमंडल में इतने दागदार मंत्रियों को स्थान दिया है? कुर्सी खातिर नीतीश कुमार (NitishKumar) जी के लिए ये 'दाग' भी अच्छे हैं।