तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी और बताया- बढ़ते क्राइम पर ऐसे कसें नकेल

बिहार में हालिया दिनों में बलात्कार, अपहरण और हत्या के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। जिस के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को कड़ी चिट्ठी लिखी है। तेजस्वी यादव ने सूबे में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिये सुझाव भी दिये हैं।;

Update: 2021-01-16 13:09 GMT

बिहार में बीते कुछ दिनों में लूट, चोरी डकैती, रंगदारी, बलात्कार, अपहरण और हत्या की वारदातों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। जिस पर राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ निशाना साधा है। साथ ही सूबे में बढ़ते क्राइम पर नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है। जिसमें तेजस्वी यादव ने सूबे में बढ़ रहे क्राइम पर सवाल पूछे हैं और नकेल कसे जाने को लेकर नीतीश कुमार को सुझाव भी दिये हैं। तेजस्वी यादव ने चिट्ठी में लिखा कि केंद्र सरकार के आंकड़े भी बिहार की दयनीय कानून व्यवस्था को प्रमाणित करते हैं। उन्होंने लिखा कि चर्चित क्राइम की वारदातें तो सुर्खियां बनती हैं। लेकिन जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन अनगिनत बलात्कार, हत्या जैसी वारदातों को तो जिक्र तक नहीं किया जाता है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुये लिखा कि दुर्भाग्य है कि आप जितनी शक्ति एवं समय कई साल पुराना इतिहास खोजने में बर्बाद करते हैं। यदि उसमें से कुछ समय बिहार की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में खर्च करते तो कुछ सकारात्मक परिणाम जरूर सामने आते। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज अपने प्रशासन को इसके लिये जवाबदेह बनाने की बजाए सरारा ठीकरा इतिहास पर फोड़ते हैं।

तेजस्वी यादव ने पत्र के माध्यम से कहा कि बिहार की जनता कह रही है कि आपके 15 वर्षीय कुशासन से तो कहीं ज्यादा सुनहरा अतीत था। आपके अधीन गृह विभाग तो क्राइम सृजन का मुख्य केंद्र है। सत्ता संरक्षित अपराधी आपके ताज की शोभा बढ़ा रहे हैं। राजद नेता के कहा कि प्रशासन में आम आदमी की बात तो छोड़ ही दें, यहां जन प्रतिनिधियों की भी कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आपके अधिकारी तो फोन तक रिसिव नहीं करते हैं। आपके चितवन पर लाचारी, बेबसी और थकान साफ नजर आ रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आपके गठबंधन सहयोगी ही आपकी कार्यकुशलता, कार्यक्षमता और संवेदनशीलता के खिलाफ सवाल उठाते हैं। 'कानून अपना काम कर रहा है, हम ना किसी को फंसाते हैं ना बचाते हैं' जैसे पुराने जुमलों से अब काम नहीं चलेगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि क्राइम मुक्त बिहार बनाने के लिये विपक्ष सरकार को हर प्रकार से सकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिये तैयार है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आप बिहार में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की सुनामी को रोक आमजन को बचाइये।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुये लिखा कि बाप तीसरे दर्जे की पार्टी के नेता होने के बाबजूद आपने जबरन सीएम बने हैं। लेकिन आप संवैधानिक जिम्मेवारियों से मैदान छोड़कर भाग नहीं सकते हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा कि बिन मांगे सुझाव है कि आप समीकरण, पूर्वाग्रह और पदों नीलामी त्यागकर कर्मठ, जुझारू एवं योग्य अधिकारियों का तबादला कीजिए।

साथ ही तेजस्वी यादव ने निवेदन किया कि निष्पक्षता एवं प्राथमिकता के आधार पर विवि व्यवस्था को सुदृढ़ कर राज्यवासियों को भयमुक्त करे या बिहार की जनता आपको कभी माफ नहीं करेंगी और इतिहास के फुटनोट में भी जगह नहीं मिल पाएगी।

Tags:    

Similar News