विधानसभा में जाने से भयभीत हैं सभी विधायक, तेजस्वी यादव ने अध्‍यक्ष को पत्र लिखकर बताया ये कारण

तेजस्‍वी यादव ने बिहार विधानसभा अध्‍यक्ष को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि विधानसभा में हुई घटना की वजह से एमएलए अभी तक भयभीत हैं। विपक्षी पार्टियों के विधायकों ने आग्रह किया है कि वो सदन में उनकी सुरक्षा की गारंटी दिलाएं।;

Update: 2021-07-14 17:05 GMT

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) जल्द आयोजित होने वाला है। वहीं बिहार (Bihar) में एक बार फिर से विधानसभा में हुए बवाल (uproar in the assembly) का मामले पर सियासत शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद एमएलए (RJD MLA) तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बजट सत्र के दौरान सदन में हुए बवाल का मुद्दा एक फिर से छेड़ दिया है। आपको बता दें बजट सत्र के दौरान पुलिस विधेयक हुए जोरदार हंगामे के बाद विधानसभा में पुलिस बल (Police) को बुलाना पड़ गया था। उस वक्त पुलिसकर्मी विधायकों को उठा कर व घसीटते हुए सदन से बाहर लेकर आए थे। तेजस्‍वी यादव ने उस वक्त कहा था कि जब तक इसके लिए दोषी पुलिस अफसरों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी। उस वक्त तक वो बिहार विधानसभा में नहीं जाएंगे। वहीं अब बिहार सरकार की ओर से मानसून सत्र बुलाने की घोषणा की गई है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष का पत्र विशेष अर्थ है।

तेजस्‍वी यादव ने विधानसभा अध्‍यक्ष को लिखे खत में बताया है कि 23 मार्च 2021 को विधानसभा में हुई घटना की वजह से सभी एमएलए अभी तक भय में हैं। विपक्षी पार्टियों के तमाम विधायकों ने बैठक कर उनसे निवेदन किया है कि वो सदन में उनकी सुरक्षा को लेकर गारंटी दिलाएं। तेजस्वी ने कहा है कि विधायक विधानसभा में जाने को लेकर भयभीत हैं। पत्र में तेजस्वी का कहना है कि वो सदन में उस वक्त जाएंगे। जिस वक्त इसमें संलिप्‍त अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई लेते हुए बिहार सरकार उन्‍हें सुरक्षा का भरोसा देगी।

इसमें तेजस्‍वी यादव ने अपने पूर्व पत्र का हवाला देते हुए कहा कि यादि इस सनसनीखेज मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो इतिहास माफ नहीं करेगा। वहीं तेजस्वी यादव ने उम्‍मीद जताई है कि इस घटना को लेकर उचित कार्रवाई हो गई होगी। इसको लेकर तेजस्‍वी यादव द्वारा विधानसभा अध्‍यक्ष से इस कार्रवाई का विवरण तमाम विधायकों को मुहैया कराने की मांग की गई है।

सिर्फ 5 दिनों का होगा मानसून पत्र

कोरोना महामारी की वजह से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र इस बार काफी संक्षिप्‍त होगा। यह पांच दिनों का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा। जो 30 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। फिर भी यह मानसून सत्र पिछले वर्ष के सत्र की तुलना में बड़ा होगा। क्‍योंकि पिछली वर्ष में आयोजित हुए मानसून बार सत्र में केवल एक ही बैठक आयोजित हुई थी।

Tags:    

Similar News