दूसरी बार रेप नहीं कर पाए तो पीड़िता के चाचा को भेजा Rape video, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिहार के दरभंगा से हैवानियत की वारदात सामने आई है। यहां बीते दिनों एक लड़के ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर दिया। लड़के के दो दोस्तों ने पीड़िता का वीडियो बना लिया। जब आरोपी दोबारा रेप नहीं कर पाया तो वीडियो वायरल कर दिया गया।;

Update: 2021-05-15 08:20 GMT

बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले (Darbhanga district) में बीते दिनों बड़ी ही शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहां एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म (Forcible rape of a minor girl) कर दिया। उसी दौरान लड़के के दो दोस्त लड़की का रेप वीडियो बना (Rape video made) रहे थे। वहीं इन्होंने अब पीड़िता का रेप वीडियो वायरल (Rape video viral) कर दिया है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस (Police) ने भी केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 10 अप्रैल को इस शर्मनाक वारदात को पहली बार अंजाम दिया गया। जहां एक लड़के ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया, वहीं उसके दो दोस्त उसका वीडियो बना रहे थे। लड़की गांव में ही अकेली खेत पर कार्य करने के लिए गई हुई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद इन बदमाशों ने परिवार में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इस भय की वजह से लड़की ने घर में किसी को कुछ भी नहीं बताया। इसके बाद 5 मई को आरोपी युवक एक बार फिर से खेत पर पहुंच कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जिसका युवती ने विरोध किया और किसी तरह वहां से भाग कर घर आ गई। फिर इन युवकों ने पीड़ता के चाचा के मोबाइल पर 10 मई को लड़की की रेप वीडियो भेज दी।

लड़की की रेप वीडियो देखते ही उसके परिवार वाले सकते में आ गए। परिजनों ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी और प्राथमिकी दर्ज कराई। पूरी वारदात में युवक बाबू साहेब राय मुख्य आरोपी है। वहीं लड़की का रेप वीडियो बनाने के आरोप में देवा राय और राहुल राय आरोपी हैं। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए मुख्य आरोपी बाबू साहेब को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने पर मुकदता दर्ज किया गया है। डीएसपी दिलीप कुमार झा के निर्देश पर बिरौल थाना पुलिस के सामने पीड़ित नाबालिग लड़की के फर्द बयान पर शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार किशोरी 10 अप्रैल को घास काटने गई थी। इस दौरान मिसी गांव निवासी युवक बाबू साहेब राय लड़की का मुंह दबा कर जबरन रेप करने लगा। उसी जगह पर दो लड़के देवा राय और राहुल राय मिलकर इस पूरी वारदात का वीडियो बना रहे थे। तीनों युवकों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लड़की से घटना का किसी से खुलास नहीं करने के लिए कहा।

फिर रेप करने का किया प्रयास

किशोरी के साथ दूसरी बार वारदात 5 मई को अंजाम दी गई। 5 मई को जब किशोरी घास काट रही थी तो वहां बाबू साहेब राय पहुंच गया। जिसने लड़की के साथ छेड़खानी की और उससे जबरदस्ती करने लगा। लड़की ने विरोध किया तो बाबू साहेब राय लड़की को वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर चला गया। इसके बाद आरोपी ने 10 मई को पीड़ित लड़की के चाचा के मोबाइल पर वीडियो भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बाबू साहेब को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News