प्यार में पागल दो छात्राएं आपस में करेंगी शादी! सोशल साइट्स से हुई थी दोनों की मुलाकात
बिहार के पटना में एक-दूसरे के प्यार में पागल दो छात्राएं घर से भाग गई। इस मामले में परिजनों की तरफ से पाटलिपुत्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।;
बिहार (Bihar) के पटना में एक-दूसरे के प्यार में पागल दो छात्राएं घर से भाग गई। इस मामले में परिजनों की तरफ से पाटलिपुत्रा (Pataliputra) थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों छात्राओं को खोजने के लिए एक्टिव हुई पुलिस तो खुद ही सामने आ गई। उन्होंने एसएसपी (SSP) दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है। दोनों ने महिला थाने में खुद को बालिग बताते हुए आपस में शादी करने की बात कही है। इस पूरे वाक्य को सुनकर पुलिस (Police) भी हैरान है।
इनमें एक लड़की पाटलिपुत्रा थाना के इंद्रपुरी और दूसरी दानापुर इलाके की रहने वाली है। उनकी शादी करने की जिद के सामने पैरेंट्स भी परेशान है। पुलिस और पैरेंट्स दोनों को समझाने में लगे है। बताया गया है कि दोनों मानने को तैयार नहीं है। दोनों छात्राओं का कहना है कि वे आपस में प्यार करती है। साथ ही जिदंगी भर साथ एक—दूसरे होकर रहना चाहती हैं। उधर, परिवार के लोग उनसे बार—बार इस जिद को छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं।
दरअसल, दोनों छात्राएं सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची थी। इस मामले में पाटलिपुत्र थाने में मुकदमा दर्ज होने की वजह से पुलिस उन्हें वहां लेकर आ गई। थानेदार एसके शाही का कहना है कि एक लड़की के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पहले उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में छात्राओं ने पुलिस को बताया कि वे पटना से भागकर हाजीपुर पहुंची। उसके बाद मुजफ्फरपुर से होते हुए रांची और फिर दिल्ली आ गई। कई दिनों नोएडा में रही।
दोनों के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। एक की 19 तो दूसरी 22 साल उम्र बताई गई है। सोशल साइट्स के जरिये दोनों की मुलाकात हुई और फिर फोन पर बात होने लगी। शादी करने के लिए दोनों 26 अप्रैल को घर से भागकर दिल्ली आ गई।