माता-पिता करने गए मजदूरी, घर पर आग में झुलसकर दो मासूम बेटियों की हो गई मौत
बिहार के बांका में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक घर में लगी आग में झुलसकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। वहीं बच्चों के माता-पिता मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे।;
बिहार (Bihar) के बांका (Banka) जिला स्थित एक घर में आग (Fire) लग जाने की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया है। घर में लगी इस भीषण आग में जिंदा जलकर दो मासूम बच्चों की मौत (two innocent children Death) हो गई है। इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त घर पर बच्चों के पिता बुधो दास और उनकी पत्नी मौजूद नहीं थीं। दंपत्ति अपने घर से मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे और तीनों बच्चे घर पर अकेले थे। आगजनी (Arson) की यह भीषण दुर्घटना बांका जिले (Banka district) के धोरैया ब्लॉक (Dhoraiya block) के धनकुंड थाना क्षेत्र (Dhankund police station area) स्थित बबुरा गांव (Babura Village) से सामने आई है। आग लग जाने की वजह से इनका घर भी जलकर राख हो गया है।
इस दर्दनाक घटना के चलते बुधो दास की 5 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी और 6 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं बुधो दास का डेढ़ वर्षीय बेटा ओम कुमार इस आग में गंभीर रूप से झुलस गया है। गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को सनौला अस्पताल के ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं घर में आग लग जाने की वजहों की अभी जानकारी नहीं लग सकी है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घर पर तीनों बच्चे ही मौजूद थे। इन बच्चों के मां-बाप मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। ग्रामीणों ने घर में लगी आग को तत्परता से बुझाया। लेकिन वो दो मासूमों की जान नहीं बचा सके। इस हादसे की वजह से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मुखिया बीवी नुसरत जरी के प्रतिनिधि मजहर इमाम ने घटना की जानकारी सीओ, बीडीओ को दे दी है। सीओ बांका में बैठक में उपस्थित हैं। इसलिए वो खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके हैं। मामले की सूचना मिलते ही धनकुंड थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। जो मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।