जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां, दो लोगों ने मौके पर तोड़ा दम, 3 गंभीर रूप से हुए जख्मी

बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। मामले सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।;

Update: 2021-09-13 07:18 GMT

बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) जिले में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष (Bloody struggle over land dispute) हो गया है। इस सनसनीखेज घटना में दो लोगों के मारे जाने (killing two people) की खबर है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस (Police) भी तफ्तीश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जिले के सिंहपुर दियरा पंचायत के बेला गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग (firing in land dispute) हुई। जिसकी वजह से आसपास के लोगों के बीच भी भगदड़ की सी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत होने की खबर है। इस वारदात में एक पक्ष से मो. मरसलीम और वहीं दूसरे पक्ष के जहांगीर आलम की मौत हो गई। वहीं मारपीट के दौरान समीना खातून 70 वर्ष, अंगूरी खातून 60 साल और जयनम खातून 60 साल गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं।

मामले पर मृतक जहांगीर के परिवार वालों का कहना है कि बेला गांव के कब्रिस्तान के निकट जहांगीर के भाई इरशाद आलम की भूमि है। इस भूमि पर काफी लंबे वक्त से झगड़ा चल रहा है। रविवार को इरशाद उसी भूमि पर बने अपने बासा में कुरान शरीफ पढ़ने के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान वहां दूसरे पक्ष के 6 लोग हथियारों से लैस होकर आ धमके। जहां से उन्होंने इरशाद को भाग जाने की धमकी दी।

सूचना पर जहांगीर भी मौके पर जा पहुंचे। इस बीच दोनों पक्ष की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान एक गोली जहांगीर आलम को लग गई। बाद में गांव वाले घायल जहांगीर को रेफरल अस्पताल रूपौली लेकर गए। वहां से उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिर जहांगीर के पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान पहले से ही जख्मी मो. मरसलीम (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा व देसी कट्टा बरामद किया है।

घटनास्थल पर एसडीपीओ रमेश कुमार भी बेला गांव गए। पहुंचे। एसडीपीओ का कहना है कि दोनों पक्षों में पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन विवाद में दोनों पक्षों के बीच पहले भी मारपीट हुई थी। रविवार को सुबह एक पक्ष ने गोलीबारी की। उस दौरान दूसरे पक्ष के एक शख्स की मौत हो गई। बाद में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा भी फायरिंग और मारपीट की गई। इस दौरान एक पक्ष का शख्स घायल हो गया। जिसकी उपचार के क्रम में मौत हो गई। पुलिस मामले में प्राथमिकी मिलने का इंतजार है। प्राथमिकी मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट जाएगी।

Tags:    

Similar News