बेकाबू ट्रक ने पुलिस के वाहन को रौंदा, जवान की दर्दनाक मौत
बिहार के बांका जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने पुलिस के गश्ती वाहन को रौंदते हुए एक होमगार्ड जवान को कुचल दिया। हादसे के बाद होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को घटनास्थल से लेकर फरार हो गया।;
बिहार (Bihar) के बांका जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना (Banka road accident) हो गई है। इस हादसे में एक होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत (death of home guard jawan) हो गई है। यहां पुलिस (Police) की गश्ती टीम से भागने के प्रयास में एक ओवरलोडेड ट्रक ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया। जिससे होमगार्ड जवान सज्जो यादव की मौत हो गई। इस दौरान कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। यह हादसा बांका जिले के रजौन थाना इलाके स्थित राजावर मोड़ के निकट सोमवार के तड़के सुबह हुआ। जानकारी के मुताबिक तड़के सुबह को रजौन पुलिस की टीम एएसआई संतोष ठाकुर की अगुवाई में जवानों संग गश्ती के लिए निकली थी।
पुलिस टीम ने राजावर मोड़ के निकट सड़क किनारे की अपना बोलेरो वाहन खड़ा कर दिया और (Overload Vehicles) ओवरलोडेड वाहनों को रोकने की कोशिश करने लगे। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक पुलिस की गाड़ी को रौंदते हुए व होमगार्ड जवान सज्जो कुचलकर फरार हो गया। हादसे के समय मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बच गए।. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन परखच्चे उड़ गए।मुख्य सड़क के किनारे थाने पुलिस द्वारा गाड़ियों को रोके जाने के क्रम में पूर्व में हादसे हो चुके हैं। पहले ऐसे ही एक हादसे में रजौन के तत्कालीन थाना अध्यक्ष बीडी मण्डल और बौन्सी के एएसआई की मौत हो चुकी है।
वहीं मृतक जवान के शव को रजौन पुलिस थाने ले आई है। वहीं हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। साथ ही जवान श्यामसुंदर साह ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी सड़क किनारे खड़े थे। इस बीच एक ट्रक साथी जवान को कुचलते हुए फरार हो गया। रजौन थनाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान का कहना है कि पुलिसकर्मी सड़क किनारे वाहन लगाकर खड़े थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो वाहन को रौंद दिया व फरार हो गया। इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई।
आपको बता दें सड़क से गुजरने वाली ओवरलोडेड गाड़ियों से रुपये वसूले जाने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में शक जाहिर किया जा रहा है कि हो सकता है कि आज के हादसे के पीछ़ भी यही वजह रही हो।