केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वैक्सीन से पहले पटना एम्स में सहयोग के लिए दिए 250 रुपये, फिर लगवाया टीका

Corona Vaccine: एम्स पटना (PATNA AIIMS) में आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की पहली डोज ले ली। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन को सहयोग करने के लिए पटना एम्स को 250 रुपये की राशि भी दी।;

Update: 2021-03-02 12:09 GMT

एम्स पटना (AIIMS PATNA) में भाजपा नेता (BJP leader) एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज (Corona virus vaccine first dose) लेने के बाद मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने आज एम्स पटना में कोविड का वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाया है। हम सभी केंद्रीय मंत्रियों (All Union Ministers) ने निर्णय किया था कि ही हम सब अपनी स्वयं की इच्छा से कोरोना वायरस वैक्सीन को सहयोग (Corona Virus Vaccine Support) करने के लिए 250 रुपये का भुगतान भी करेंगे। इसलिए मैंने आज पटना एम्स को 250 रुपये की सहयोग राशि भी दे दी है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षियों से कोरोना टीका लगवाने का किया आग्रह

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी नेताओं को संदेश देते हुए आज मैंने भी AIIMS पटना में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने भारत में तैयार की गई कोरोना वैक्सीन की तारीफें भी की। उन्होंने कहा कि भारत की कोरोना वैक्सीन दुनिया के 2 दर्जन से ज्यादा देशों में जा चुकी है। यह कोरोना वैक्सीन डॉक्टर और वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि आप भी कोरोना वैक्सीन ले लीजिए।

Tags:    

Similar News