Bihar Politics : 'लॉलीपॉप नहीं, हिस्सेदारी चाहिए', नीतीश कुमार पर बरसे उपेन्द्र कुशवाहा
बिहार में सत्ता में बैठी जेडीयू में बगावती सुर उठने लगे हैं। बागी नेता उपेंन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्हें लॉलीपॉप नहीं, बल्कि अपनी हिस्सेदारी चाहिए। ;
बिहार में सत्ता में बैठी जेदयू में बगावती सुर उठने लगे हैं। बागी नेता उपेंन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्हें लॉलीपॉप नहीं, बल्कि अपनी हिस्सेदारी चाहिए।
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने मुझे संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर बड़ी इज्जत दी है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि केवल मुझे झुनझुना पकड़ाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि मुझे केवल नाममात्र के लिए पद दिया गया है कोई अधिकार मुझे नहीं मिला है। संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष होने के बावजूद मुझसे कभी कोई राय नहीं ली जाती है और न ही यह पूछा जाता है कि चुनावों में बतौर उम्मीदवार किसको खड़ा किया जाए। कई बार तो मैंने खुद कोशिश करके नाम सुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसको भी कभी गंभीरता से नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने मुझे संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है तो मेरी भी राय लेनी चाहिए। अगर मेरी राय नहीं ली जाती तो ये केवल झुनझुना पकड़ाने के समान ही है।इससे आगे उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी का हिस्सा लिए बिना नहीं जाऊंगा। जिस तरीके से नीतीश कुमार ने 1994 में लालू यादव से हिस्सा मांगा था, उसी तरह से मुझे भी पार्टी में हिस्सा चाहिए।
मेरे ऊपर हुए हमले की हो जांच - कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भोजपुर में मेरे काफिले पर हमला हुआ था। जिसको लेकर कुछ अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उनपर कोई हमला नहीं हुआ है। लेकिन कुशवाहा ने एक वीडियो को मीडिया के सामने दिखाते हुए कहा कि इसकी जांच उच्चस्तरीय कमेटी के द्वारा की जाए, जिसमें डीजीपी और मुख्य सचिव को शामिल किया जाना चाहिए।