UPSC टॉपर शुभम कुमार पहुंचे अपने पैतृक गांव, मां ने गले लगाया तो तमाम ग्रामीण हो गए भावुक
यूपीएससी एग्जाम 2020 टॉप करने वाले शुभम कुमार बिहार में कटिहार स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मां ने जैसे ही होनहार बेटे को गले से लगाया, वैसे ही तमाम ग्राणीण मां की ममता देख कर भावुक हो गए।;
बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले के निवासी शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (union public service commission) एग्जाम 2020 में टॉप करके पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया है। वहीं यूपीएससी (UPSC) एग्जाम टॉप करने के बाद रविवार को शुभम कुमार पहली बार अपने पैतृक गांव (shubham kumar native village) आए।
शुभम कुमार का पैतृक आवास बिहार में कटिहार (Katihar) जिले के कदवा प्रखंड के कुमरही गांव में स्थित है। शुभम कुमार जब रविवार को कुमरही गांव लौटे तो वहां उनके परिवार के लोगों व गांव के लोगों ने उनका बैंड-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। पुणे (Pune) में नौकरी कर रहे शुभम कुमार यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन में टॉप (UPSC Topper Shubham Kumar) करने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव लौटे हैं।
जहां ग्रामीणों ने जय-जयकार करते हुए शुभम कुमार का का जोरदार स्वागत (Warm welcome of Shubham Kumar) किया। इस दौरान ग्रामीण अगले कई दिनों तक भी गांव में इसी तरह का जश्न मनाने की बात कह रहे थे।
ग्रामीण युवाओं ने जब शुभम कुमार को अपने बीच देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था और हर कोई शुभम कुमार के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित नजर आ रहा था। उस दौरान गांव के बच्चे भी नाच कूद रहे थे। इसके बाद शुभम कुमार ने जब अपने घर की दहलीज पर पैर रखा तो उनकी मां ने उनका तिलक लगाकर व फूल-मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही मां ने अपने होनहार बेटे को गले से लगा लिया। इस दौरान वहां मौजूद तमाम ग्रामीण मां की ममता देख कर भावुक हो गए।