भैंस की सवारी करते दिखाई दिए कांग्रेस के पूर्व विधायक, Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
बिहार के जमुई जिले में एक अजब-गजब वीडियो वायरल 'video viral' हो रही है। जिसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक बंटी चौधरी भैंस की सवारी कर रहे हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया के माध्यम से इनसे लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।;
बिहार (Bihar) के जमुई (jamui) जिले से हैरान कर देने वाली तस्वीर (astonishing picture) सामने आई है। हैरानी के बात ये है कि अक्सर बेहतरीन कार में यात्रा करने वाले अब भैंस की सवारी (buffalo ride) करते हुए नजर आए हैं। इनका नाम है बंटी चौधरी, जो कांग्रेस के पूर्व विधायक बताए जा रहे हैं। अपने इस अजब-गजब वाक्ये को लेकर बंटी चौधरी को सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के सवालों का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जमुई जिले के सिंकदरा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक बंटी चौधरी (Former Congress MLA Bunty Choudhary) इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरद्सत ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वो भैंस की सवारी करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा करते हुए खिंचाई शुरू कर दी।
इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों को बिहार के पुराने दिन याद आ गए जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भैंसों के साथ नजर आते थे। लोग कह रहे हैं कि चुनाव में मिली हार के बाद अब इनको यह दिन देखने पड़े रहे हैं, वहीं कई लोगों ने तो इसे राजद में जाने की बात से जोड़ दिया।
बंटी चौधरी उर्फ सुधीर कुमार के खिलाफ तंज कसते हुए लोगों ने लिखा कि कहीं कांग्रेस छोड़ राजद का दामन थमने की तैयारी तो नहीं चल रही है, इसलिए आप भैंस की सवारी कर रहे हैं। जिससे कि आप लालू प्रसाद यादव को रिझा सकें। वहीं कुछ ट्रोलर्स इसे विधायक की पुरानी आदत से जोड़ कर देख रहे हैं। ये भी बताना आवश्यक है कि बंटी चौधरी का पहली बार ऐसा वीडियो सामने नहीं आया है। पिछले साल लॉकडाउन में पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए बिना पास जमुई से पटना का सफर तय कर लिया था। इसके अतिरिक्त बंटी चौधरी का पत्नी के साथ टिक टॉक वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद वह इतना ट्रोल हुए कि वे इसकी शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय पहुंच गए थे। इस मामले पर पूर्व विधायक बंटी चौधरी ने यह आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर किसी ने वीडियो चुराया व फिर उसे वायरल कर दिया कहते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
यदि बात बंटी चौधरी के सियासी सफर की बात करें तो पहले वे सिकंदरा से चुनाव लड़े व कांग्रेस की टिकट पर विधायक बन गए, लेकिन दूसरे टर्म में उन्हें हम पार्टी के उम्मीदवार प्रफुल्ल मांझी से हार का सामना करना पड़ा। अब हारने के बाद पूर्व विधायक बंटी चौधरी एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं।