Video Viral: थाने में रिश्वत लेते वक्त कैमरे में कैद हुआ बिहार पुलिस का दरोगा, वीडियो वायरल होते ही बैठी जांच

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक पुलिसकर्मी दो युवकों से पैसे लेते वक्त कैमरे में कैद हो गया है। साथ ही यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।;

Update: 2021-08-05 10:23 GMT

बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है। वहीं नीतीश कुमार के राज में बिहार में सुशासन होने के दावे आए दिन उनके मंत्रियों और सहयोगी नेताओं द्वारा किए जाते हैं। वहीं मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। जिसको देखने के बाद बिहार के सुशासन पर सवाल उठना लाजमी है। क्योंकि इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी (viral video of policeman) दो युवकों से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है। मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक जा पहुंचा। जिन्होंने वायरल वीडियो (viral video) की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर देने की बात कही जा रही है। वैसे अभी तक इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता सिद्ध नहीं हुई है। पुलिस (Police) पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मिठनापुरा थाना परिसर का बताया जा रहा है। यहां एक सिपाही दो लड़कों से पैसे ले रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडिया बुधवार की शाम में वायरल हुई। जिसमें पुलिस वर्दी में नजर आ रहा कर्मी युवकों से रुपये ले रहा है। यह पुलिसवाला इन दोनों लड़कों को अपना मोबाइल नंबर भी देता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद मामले की तफ्तीश मिठनापुरा थाने तक पहुंची। जहां थाना इंचार्ज विजय कुमार सिन्हा से इस मामले को लेकर पूछताछ की गई। इस पर उन्होंने बताया कि बाइक ड्राइवर को जांच के लिए पुलिस थाने लेकर आया गया। विजय कुमार सिन्हा का कहना है कि बाइक सवारों के पास हेमलेट नहीं था। इस कारण इनका दो हजार रुपये का चालान काटा गया। वैसे थाना इंचार्ज ने पैसे लेने की बात से स्पष्ट मना किया है। वहीं वायरल वीडियो पर नगर डीसीपी रामनरेश पासवान ने बताया कि वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। यदि वायरल वीडियो के आरोप सही पाए गए तो आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय एक्शन लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि मिठनपुरा थाना पुलिस मस्जिद चौक पर बीते मंगलवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच वहां एक बाइक पर सवार होकर दो लड़के आते हुए दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने इनसे बाइक को रोकने का इशारा किया। लेकिन युवकों ने बाइक नहीं रोकी। साथ ही वहां से वाहन को लेकर भागने का प्रयास किया। इसपर पुलिसकर्मियों को शव हुआ। तुरंत वहां मौजूद एक सिपाही ने उनको खदेड़ा और साथ ही उनकी ओर दिखावे में लाठी फेंकी। इससे उनकी बाइक का संतुलन खराब हो गया और वो दोनों लड़के वहीं पर गिर गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए दोनों लड़कों को पकड़ लिया। जहां से पुलिस दोनों को थाने लेकर आ गई। साथ ही पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। इस वाक्ये के बाद यह वीडियो वायरल हो गई। पूरे मामले में पुलिस जांच जारी है।

Tags:    

Similar News