Video Viral: ग्रामीण छात्र बोले- मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक होने पर पूरे देश में बदनाम हो रहा बिहार, अंग्रेजी का पेपर भी विवादों में घिरा

Video Viral: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के दौरान लगातार प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं। सूबे में कल पेपर लीक होने की वजह से सामाजिक विज्ञान की परीक्षा रद कर दी गई थी। वहीं आज अंग्रेजी की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की बातें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर बिहार के वीडियो ग्रामीण छात्रों की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें प्रश्न पत्र लीक होने के चलते वो बिहार सरकार को कोस रहे हैं।;

Update: 2021-02-20 08:36 GMT

बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा सूबे में इन दिनों मैट्रिक परीक्षाएं (Matriculation examinations) आयोजित कराई जा रही हैं। जो पहले दिन से ही विवादों में घिर गईं हैं। आरोप है कि बिहार में अबतक हुई परीक्षा के ज्यादातर पेपर लीक (Paper leak) हुए हैं। जिसके चलते शुक्रवार को बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को ही सामाजिक विज्ञान की परीक्षा रद (Social Science Examination Canceled) घोषित की थी। शनिवार को एक बार फिर से सोशल मीडिया में एक पेपर वायरल हो रहा है। जो बिहार में आज आयोजित करवाई गई अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र बताया जा रहा है। जिसके विरोध में पटना स्थित एएन कॉलेज (AN College in Patna) के निकट सड़कों पर कुछ छात्र उतरे हुए हैं। जो वहां से गुजर रहे वाहनों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसके अलावा उनके विरोध का राहगीर भी शिकार बन रहे हैं। प्रदशकारी छात्रों की मांग है कि प्रश्न पत्र लीक होने के चलते अंग्रेजी की परीक्षा को भी रद कर दिया जाए। वैसे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सोशल मीडिया में वायरल पेपर हकीकत में आज आयोजित हुई अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्न पत्र है।

होनहार छात्रों की पीड़ा आई सामने- चिटिंग करने वाले हमें कर देते हैं पीछे

दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी बिहार में लगातार वायरल हो रहे प्रश्न पत्रों पर चिंताएं जाहिर कर रहे हैं। साथ ही बिहार सरकार और बिहार बोर्ड के उच्च अधिकारियों को अपने निशाने पर ले रहे हैं। तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्विटर के जरिए पेपर लीक मामलों से पीड़ित ग्रामीण छात्रों की पीड़ाओं की एक वीडियो भी जारी की है। जिसमें कई अगल-अलग छात्र अपनी समस्याओं को बयां करते हुए नजर आ रहे हैं। एक छात्र का कहना है कि पेपर लीक से कम तैयारी करने वाले छात्र भी ज्यादा नंबर हासिल कर लेते हैं। वहीं छात्र का कहना है कि बिहार सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए। दूसरे छात्र का कहना है कि हमें बहुत दिक्कत होती है। क्योंकि हम लोग पढ़-लिखकर परीक्षा देते हैं। लेकिन कुछ छात्र गलत तरीकों से अधिक नंबर उठा लेते हैं। छात्र इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तीसरे छात्र का कहना है कि यह काम बिहार सरकार का गलत है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र को लीक कर देती है। इससे रिश्वत देने वालों को गलत तरीके से लाभ मिल जाता है। वहीं हम जैसे तैयारी करने वाले छात्र उनसे पीछे रह जाते हैं। छात्र का कहना है कि इससे पूरे देश में बिहार सरकार का नाम बदनाम हो रहा है। चौथे छात्र का कहना है कि चिटिंग करने वाले छात्र हमें पीछे कर देते हैं। बिहार में ऐसा नहीं होना चाहिए।

प्रतिभाशाली, गरीब बच्चों का हो रहा भारी नुकसान: तेजस्वी यादव

ट्विटर पर वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव ने लिखा कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। सरकार गहरी निद्रा में है। हमेशा हमें सरकार को बताना पड़ता है कि ऐसा हुआ है। प्रतिभाशाली और गरीब बच्चों का भारी नुकसान हो रहा है। बिहार बोर्ड के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा होता है। लेकिन उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं होती है?

Tags:    

Similar News