युवती की मां ने कई किलोमीटर पीछा कर पकड़ा प्रेमी जोड़ा, फिर ग्रामीणों ने करा दी शादी, दिलचस्प है कहानी
पटना के दानापुर में प्रेमी—प्रेमिका घर से भागकर शादी करने जा रहे थे। इसकी जानकारी युवती की मां को लग गई। जिसके बाद पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने प्रेमी और प्रमिका से इच्छा पूछी गई दो दोनों शादी की बात कही। जिसके बाद दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई। शादी के दौरान युवती के परिजन भी मौजूद रहे।;
पटना (Patna) के दानापुर में प्रेमी-प्रेमिका घर से भागकर शादी करने जा रहे थे। इसकी जानकारी युवती की मां को लग गई। जिसके बाद पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने प्रेमी और प्रमिका से इच्छा पूछी गई दो दोनों शादी की बात कही। जिसके बाद दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई। शादी के दौरान युवती के परिजन भी मौजूद रहे। यह शादी एरिया में चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कुमार और इंदु कुमारी की मुलाकात एक शादी (Marriage) समारोह में हुई थी। दोस्ती हुई और दोनों ने शादी करने की ठान ली। दोनों के परिजनों को ही यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी का प्लान बनाया। प्रेमी जोड़ा बिहार से भागकर दूसरे राज्य में जाना चाहता था। प्लान के तहत जैसे ही उन्होंने भागने के प्रयास किया। तभी युवती की मां को भनक लग गई। उसकी मां ने कोडिहारा से मैरी बीघा गांव तक उनका पीछा किया। साथ ही पकड़ने के बाद इंदु की मां जोर-जोर से चिल्लाकर ग्रामीणों की भीड़ इक्टठा कर ली।
जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। अनिल और इंदु से लोगों ने उनकी इच्छा जानी तो उन्होंने ने शादी की बात की। जिसके बाद ग्रामीणों उन्हें मंदिर ले गए। यहां उनकी गाजे-बाजे बगैर हिंदू रीति-रिवाज के शादी करा दी गई। इंदू की मां ने ही उसकी मांग में सिंदूर भरा। जिसके बाद दोनों ने फेरे लिए। बाद में दोनों को ग्रामीणों ने विदा किया। प्रेमी से पति बना अनिल अरवल जिले के बेलखेड़ा गांव का रहने वाला है। जबकि कोडी हरा गांव की रहने वाली हैं।