दारोगा को शराब के नशे में ड्यूटी पहुंचना पड़ा भारी, अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पहुंचा दिया हवालात
बिहार के पटना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दारोगा जी को उसी थाने की हाजत में बंद कर दिया गया। जहां वह रोजाना आरोपियों को बंद करते थे। दारोगा पर शराब पीने का आरोप है।;
बिहार (Bihar) में शराबबंदी कानून (prohibition law) लागू है, जो आम, खास सभी लोगों पर समानता से लागू होता है। वहीं पटना (Patna) जिले में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करके एक दरोगा (Inspector) जी बुरे फंस गए। इसकी वजह से ही दारोगा जी को गिरफ्तार करने के बाद उसी थाने की हवालात में बंद कर दिया गया। यह पूरा मामला पटना से सटे परसा बाजार थाने से संबंधित बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यही तैनात दारोगा उमेश मिश्रा रविवार की देर शाम को शराब पी कर परसा बाजार थाने पहुंच गए। साथ ही वह नशे की हालत में ही ड्यूटी (drunk duty) करने लगे। दारोगा के शराब के नशे में होने की भनक किसी तरह परसा थाना में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया ज्योति को लग गई। पहले तो प्रिया ज्योति ने दारोगा उमेश मिश्रा (Inspector Umesh Mishra) को जमकर झाड़ लगाई। बाद में प्रिया ज्योति ने पूरे मामले की सूचना पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को दी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी दारोगा को अरेस्ट करने का निर्देश दिया। फिर क्या था, पुलिसवालों ने आरोपी दारोगा को अरेस्ट कर लिया। साथ ही उसी थाने की हाजत में बंद कर दिया। वाक्ये से पहले जिस थाने में वह ड्यूटी किया करते थे।
दारोगा पर हुई कार्रवाई के बाद आम लोगों में भी होने लगी चर्चा
जानकारी के अनुसार थाने में दारोगा जी रातभर बंद रहे। इस दौरान वह अपनी गलती पर पछतावा भी जाहिर कर रहे थे। साथ इसके लिए वह माफी भी मांगते रहे। लेकिन डीएसपी ने आरोपी दारोगा की एक बात ना सुनी। अंत में शराब पीने के आरोप में अरेस्ट किए गए दारोगा उमेश मिश्रा को सोमवार में जेल भेज दिया गया। दारोगा के खिलाफ शराब मामलें में लिए गए कड़े एक्शन के बाद पुलिस विभाग से लेकर आम लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।