नदी की धार में फंसे एसएसबी के जवान, ग्रामीणों ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए कर डाला गजब का रेस्क्यू ऑपरेशन
बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। इससे कई क्षेत्रों में नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। इस बीच बेतिया में नदी की तेज धार में एसएसबी के जवानों की गाड़ी फंस गई। जिसका ग्रामीणों बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए रेस्क्यू किया।;
बिहार (Bihar) में मानसून (monsoon) की दस्तक के साथ ही बाढ़ (Flood) का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच पश्चिम चंपारण (West Champaran) के बेतिया (Bettiah) से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जानकारी के अनुसार नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के गांगुली नदी की तेज धार में गाड़ी समेत फंसे एसएसबी (SSB) के जवान फंस गए। जिनका ग्रामीणों (villagers) ने बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू (Rescue) किया गया। यह घटना गौनाहा प्रखंड के मटियारिया पंचायत के शेरपुर गांव के पास से सामने आई है। हुआ ये कि सिरिसिया एसएसबी कैम्प के कुछ जवानों को लेकर जा रहा वाहन गांगुली नदी की तेज धार में फंस गया।
लगातार हो रही बारिश व नदी के तेज धार की वजह से उनको निकलने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले के बार में गांव वालों को भी पता चला। उन्होंने तुरंत ही रेस्क्यू करने का जिम्मा उठा लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने एक के बाद एक करके 3 ट्रैक्टरों को आपस में मिलाया। फिर ग्रामीणों ने तीनों ट्रैक्टरों को एसएसबी जवानों से भरी गाड़ी में जोड़ दिया। जिसके बाद बमुश्किल गाड़ी समेत जवान नदी के उफान से बाहर निकल पाए।
नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में शुरुआती मानसून में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही अभी से ही लोगों को बाढ़ का खतरा भयभीत करने लगा है। लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ी नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। पश्चिम चंपारण जिले में जितने भी पहाड़ी नदी है। उन सभी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।