नाबालिग बेटियों का जबरन कराया जा रहा धर्मांतरण, विरोध करने पर पत्नी को कर दिया नजर बंद
बिहार के कटिहार जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता द्वारा अपनी दो नाबालिग बेटियों को जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था। पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दी।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अभी अवैध धर्मांतरण के केस (illegal conversion cases) ठंडे नहीं पड़े हैं कि अब बिहार (Bihar) से कुछ इसी तरह के मामले सामने आने लगे हैं। धर्मांतरण से जुड़ा ताजा केस बिहार के कटिहार (Katihar) से सामने आया है। यहां एक पत्नी (Wife) द्वारा अपने पति (Husband) के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटियों (minor daughters) को जबरन ईसाई बनाने के प्रयास का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब सबसे छोटी पुत्री के जबरन धर्मांतरण (forced conversion of daughter) का उसने विरोध किया तो पति द्वारा उसको बुरी तरह से पीटा गया।
पति ने पत्नी से की मारपीट
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार सोनी नामक इस महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति, जेठ और ननद समेत परिवार के कई लोग हिन्दू धर्म को त्यागकर ईसाई धर्म अपना चुके हैं। महिला के अनुसार उसकी दो नाबालिग बेटियों का भी जबरन धर्मांतरण करा दिया गया। वहीं महिला का कहना है कि जब उसकी सबसे छोटी बेटी का धर्म परिवर्तन कराए जाने प्रयास किया गया तो उसने इस मामले का विरोध किया। जिसको लेकर उसको पति ने बुरी तरह पीट दिया। महिला के अनुसार वे ब्राह्मण है, पर परिवार के अन्य लोग ईसाई बन गए हैं। महिला ने कहा कि चोरी छिपे उसकी बेटियों का भी धर्मांतरण कराया गया।
मामले को लेकर पुलिस ने कही ये बात
महिला ने कहा कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसको घर में नजरबंद रखा जाने लगा। मौका मिलने पर महिला ने अपने भाई को बुलाया। साथ ही महिला ने भाई के साथ अपने मायके जाने का प्रयास किया। महिला ने कहा कि उस दौरान पति ने उनको घर से उसके जरूरी कागजात भी नहीं लेने दिए। महिला ने पति पर अपना ईमेल हैक करने का भी आरोप लगाया है। दूसरी पति द्वारा महिला के आरोपों को गलत बताया गया है। इस मामले की शिकायत अभी तक पुलिस से नहीं की गई है। मामले पर पुलिस ने बताया कि यदि शिकायत मिलेगी तो जांच-पड़ताल कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।