प्रेमी की मदद से पति की हत्या, अम्मी की गुहार पर कब्र से लाश पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए निकाली
बिहार के अररिया जिले में सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। यहां पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक की अम्मी ने पुलिस को शिकायत देकर न्याय गुहार लगाई है।;
बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में एक सास ने अपनी बहू के खिलाफ बड़े ही सनसनीखेज आरोप (Sensational allegations against daughter-in-law) लगाए हैं। मां का आरोप है कि उनकी बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या (murder with lover) कर दी है। साथ ही पत्नी (Wife) ने आरोपियों की मदद से अपनी पति के शव को कब्र में दफन करवा दिया है। वहीं अब मृतक की मां ने पुलिस (Police) को लिखित शिकायत देकर अपनी बहू के खिलाफ हत्या का आरोप (Murder charge against daughter-in-law) लगाया है।
अररिया जिले के महलगांव थाना के चैनपुर गांव में 31 जुलाई की देर रात में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप है कि प्रेमी के सहयोग से पत्नी ने गला दबाकर अपने पति की हत्या कर दी (wife killed husband)। ये बात सामने आई है कि हत्या मामले पर पर्दा डालने के मकसद से चंद लोगों की सहमति से आनन-फानन लाश को कब्र में भी दफन करवा दिया गया।
वहीं मृतक नौशाद आलम की मां बीबी साबरा ने महलगांव थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई तो पूरी घटना सामने आ गई। पुलिस ने भी मां की शिकायत को पूरी गंभीरता से लिया। इसके बाद थानेदार गुलाम शाहबाज आलम की अगुवाई में मजिस्ट्रेट के तौर तैनात किए गए प्रतिनियुक्त बीडीओ मो सिकंदर की उपस्थिति में मौत के चार दिनों बाद यानी कि गुरुवार की शाम को कब्र से लाश को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मृतक की मां ने अपनी शिकायत में बेटे की हत्या के लिए अपनी बहु शमा प्रवीण, ओबैदुल्लाह उर्फ मुन्ना, संजीदा, रहीम, हासिम, वसीक और साकिब को नामजद आरोपी बनाया है।
शिकायत में कहा गया है कि घटना वाली रात मृतक की मां साबरा अपने मायके मजगामा गांव में थी। यहीं पर उन्हें मोबाइल द्वारा सूचना दी गई कि नौशाद की मौत हो गई है। मां मायके से आनन-फानन में भाग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंची। जहां मां ने बेटे को मृत पाया। जिसको देखते ही वह अपने होश खो बैठी। मां ने बेटे के शव को मजगामा में दफन कराने की बात कही। लेकिन आरोपियों ने लाश को मजगामा लेकर जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद जब मृतक के शव को स्नान के लिए खोला गया तो उनके बेटे गले पर जख्म के निशान थे। साथ ही गंजी में खून के दाग थे। यह देखते ही मां को शक हो गया कि बेटे की हत्या की गई है। बाद में मृतक के मामा व अन्य लोगों ने मिलकर इस बारे में बहू से पूछताछ की तो उसने ओबैदुल्लाह उर्फ मुन्ना के साथ मिलकर पति की हत्या करने की बात कही।
मां शिकायत में दर्ज कराया है कि मुन्ना ने उनकी बहू से कहा था कि नौशाद की हत्या कर दो। इसके बाद हम दोनों आपस में शादी कर लेंगे। मां का आरोप है कि उनके इंकार के बावजूद उस रात जबरन उनके बेटे की लाश को कब्रिस्तान में दफन करवा दिया गया। मामले पर महलगांव थानेदार गुलाम शाहबाज आलम ने कहा कि हत्या मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कार्रवाई कर रही है। तमाम आरोपी फरार हो गए हैं।