नौकरी लगने पर शादी से आनाकानी करने लगा युवक तो दफ्तर जा पहुंची युवती, पत्नी बनकर लौटी घर
सीएम नीतीश कुमार के जिले निवासी युवक व एक युवती के बीच पूर्व सीएम मांझी के गांव में कुछ ऐसा हुआ कि वहीं पर लोगों की भीड़ जुट गई। फिर किस बात का इंतजार था, लोगों ने युवती और युवक के बीच चट मंगनी और पट विवाह करा दिया।;
बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले में स्थित पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) का गांव एक अनोखी शादी (Unique wedding) का गवाह बना। यानि कि इस गांव में एक अनोखी शादी संपन्न हुई। इस अनोखी शादी में गांव के लोग के साथ ही युवक (young boy) और युवती (Girl) के परिजन भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) के सिलाव थाना क्षेत्र स्थित दूसरी गांव के रहने वाले राजीव कुमार का विवाह नालंदा मोड़ के कन्हाई राम की पुत्री खुशबू कुमारी के साथ तय हुआ था। उस वक्त राजीव कुमार के पास नौकरी नहीं थी। शादी तय होने के बाद राजीव कुमार का छेका भी हो गया था। इसके बाद राजीव कुमार की जॉब लग गई। फिर वो उस युवती के साथ विवाह करने से आनाकानी करने लगा। राजीव कुमार की ओर से लगातार शादी का वक्त बढ़ाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार राजीव कुमार की नौकरी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के पैतृक गांव महकार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीएनएम के पद पर लगी है।
शादी में हो रही लगातार देरी पर शुक्रवार को युवती खुशबू खुद महकार स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गई। जहां पर वो राजीव कुमार की ओर से शादी (marriage) में हो रही देरी को लेकर बातचीत करने लगी। मामले को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा। इस बीच वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। उस दौरान युवती खुशबू ने सभी बातें लोगों को बताई। युवती ने लोगों को मोबाइल में छेका की तस्वीरें और दोनों के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप भी सुनाई।
युवती के तमाम बातें सुनने के बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों के अलावा सीएचसी के कर्मचारियों ने भी खुशबू की मदद की। उन्होंने ही कॉल करके युवक के परिजनों व युवती के परिवार वालों को वहीं पर बुला लिया। इसके बाद सभी ग्रमीणों एवं सीएचसी कर्मियों की मौजूदगी में महकार में स्थित मंदिर में दोनों का विवाह कराया गया। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शादी संपन्न हो जाने के बाद स्वजन युवक व युवती के साथ चले गये।