अंबेडकर छात्रावास में पूर्व प्रोफेसर के बेटे की हत्या, पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
बिहार की राजधानी पटना से सनसनीखेज हत्या मामला सामने आया है। पटना स्थित अंबेडकर छात्रावास में बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है। हत्याकांड के बाद से छात्रावास में हड़कंप मचा हुआ है।;
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। आए दिन यहां हत्या (Murder), लूटपाट, छीना-छपटी समेत अन्य तरह की आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। अब ताजा आपराधिक वारदात राजधानी पटना के बहादुपुर थाना इलाके में संचालित अंबेडकर छात्रावास (Ambedkar Hostel in Patna) से सामने आई है। बदमाशों ने बीती रात में अंबेडकर छात्रावास में रह रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या (murder of young man) कर दी। हत्या की वारदात के बाद से ही अंबेडकर छात्रावास में हड़कंप व्याप्त है। मृतक लड़के की शिनाख्त विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान के तौर पर की गई है। विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान रिटायर प्रोफेसर नंदलाल पासवान का बेटा था। बताया जा रहा है कि विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान काफी लंबे वक्त से अंबेडकर छात्रावास में ही रह रहा था।
यह सनसनीखेज हत्याकांड शनिवार की रात में अज्ञात अपराधियों द्वारा अंबेडकर छात्रावास में घुसकर अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारी। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अंबेडकर छात्रावास में रह रहे अन्य छात्रों ने पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी। इस पर बहादुरपुर थाना प्रभारी सनोवर खां अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सनोवर खां ने कहा कि युवक की हत्या करने का केस सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। अभी तक की जांच में यह पता नहीं चल सका है कि युवक पर गोली किसने चलाई है।
छात्रावास में हुए पूर्व विवाद को माना जा रहा मुख्य वजह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक की हत्या के पीछे छात्रावास में चल रही वर्चस्व की जंग को मुख्य वजह माना जा रहा है। विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान काफी समय से इसी छात्रावास में रह रहा था। साथ ही यहां उसका अन्य छात्रों से विवाद चल रहा था। ऐसा शक जताया जा रहा है कि इसी विवाद की वजह से युवक की हत्या कर दी गई हो। फिलहाल पुलिस हत्या मामले में तफ्तीश करने में जुटी हुई है।