प्रेमिका के घर मिलने पहुंचे प्रेमी की फिल्मी स्टाइल में हुई शादी और फिर...
बिहार (Bihar)के नवादा जिले में एक युवक की शादी कुछ अजीबोगरीबों तरह से शादी हुई। युवक काफी समय से शादी के लिए इनकार कर रहा था। शादी के लिए टालमटोल कर रहा था। युवक बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है, जबकि उसकी प्रेमिका नवादा की।;
बिहार (Bihar)के नवादा जिले में एक युवक की शादी कुछ अजीबोगरीबों तरह से शादी हुई। युवक काफी समय से शादी () के लिए इनकार कर रहा था। शादी के लिए टालमटोल कर रहा था। युवक बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है, जबकि उसकी प्रेमिका नवादा की। दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की वजह से वह अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए नवादा आया करता था। इस बीच युवती के परिजनों ने कई बार उससे शादी के लिए कहा तो वह मना कर देता था। फिलहाल वह नवादा आया तो उसका प्रेमिका के साथ मोहल्ले के इक्टठा हुए लोगों ने शादी करा दी। दोनों खुशी-खुशी शादी के बंधकर एक-दूसरे के हो गए।
फिलहाल यह निकाह एरिया में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले (Munger) के नया गांव का रहने वाला राजू खान हिसुआ के खनखनापुर निवासी बुलंद अख्तर की बेटी शबाना परवीन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह आए दिन शबाना से मिलने के लिए नवादा (Nawada) आता रहता था। इस दौरान शबाना के परिजनों ने उसे शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। युवती के परिजन राजू खान की वजह से चिंतित रहते थे। युवती और उसके परिजन उसपर शादी का दबाव बना रहे थे। उसकी तरफ से शादी से टालमटोल करने के बावजूद भी युवती के आता रहा।
शादी न करने और युवती के घर आए दिन आना परिजनों के साथ मोहल्लेवालों को परेशान कर रहा था। युवती से मिलने के लिए वह उसके घर आया तो मोहल्लेवालों और कुछ समाजसेवियों ने राजू खान को पकड़ लिया। दोनों की शादी कराने की पहल शुरू की तो वह भी राजी हो गया। मौलाना बुलाकर दोनों को निकाह करा दिया गया है। फिल्मी स्टाइल में हुई शादी के बाद शौहर के साथ उसकी पत्नी विदा हो गई।