Kaithal: पुलिस अधीक्षक ने सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर तथा एएसआई सस्पेंड

14 जनवरी को पुलिस प्रताड़ना के बाद आरोपी एएसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दूसरी ओर कबूतर बाज को गिरफ्तार न करने के मामले में सीआईए टू इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।;

Update: 2023-01-16 15:22 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल: 14 जनवरी को पुलिस प्रताड़ना के बाद भागल के होशियार सिंह के जहर खाने के मामले में आरोपी एएसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दूसरी ओर कबूतर बाज को गिरफ्तार न करने के मामले में सीआईए टू इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। पिछले 2 दिनों से दोनों मामले क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। एएसआई की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने रविवार को 2 घंटे जाम भी लगाया था। गांव भागल के किसान होशियार सिंह का शव शनिवार को नए रेलवे स्टेशन के निकट एक पेड़ पर लटका मिला था।

सीआईए दो में तैनात एएसआई प्रदीप की टीम उसे शुक्रवार रात चोरी के एक मामले में उठाकर ले गई थी। परिजन ने एएसआई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी एएसआई के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया था। ईएसआई प्रदीप कुमार की गिरफ्तारी को मांग को लेकर रविवार को मृतक होशियार सिंह के परिजनों व ग्रामीणों ने करनाल रोड पर जाम भी लगाया था।

सीआईए टू इंचार्ज अमित कुमार लाइन हाजिर

महिला को विदेश भेजने नाम पर 25 लाख हड़पने के मामले में आरोपी शुभम को गिरफ्तार न करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीआईए टू के प्रभारी अमित कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। सोमवार को पुलिस ने पूंडरी के शुभम को गिरफ्तार कर 3 दिन का रिमांड लिया है। आरोप है कि अमित कुमार शुभम को बचाने का प्रयास कर रहे थे और गिरफ्तारी नहीं होने दे रहे थे। दो बार पुलिस महिला के केस को गलत बताकर बंद भी कर चुकी थी। लेकिन धोखाधड़ी का शिकार हुई पूंडरी की महिला हर बार गृह मंत्री अनिल विज के खुले दरबार में फरियाद लेकर पहुंच पहुंच गई। इसके बाद कैथल पुलिस हरकत में आई।

एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि होशियार सिंह की आत्महत्या के मामले में सीआईए टू के एएसआई प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं शुभम को गिरफ्तार न करने के मामले में उसकी विभागीय जांच शुरू की गई है। सीआईए टू के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमित कुमार को शुभम को गिरफ्तार न करने के मामले में संलिप्तता पाई गई है। कबूतर बाजारों को एसआईटी बनाई थी, अमित कुमार को इसका इंचार्ज बनाया गया था। इस कारण उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News