Babulal Marandi का CM हेमंत पर तंज, कहा- रामभक्तों पर कहर बरपा रही सरकार

झारखंड (Jharkhand) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंगलवार को प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जमशेदपुर (Jamshedpur) में मंदिरों पर हमला करने वाले का साथ दे रही है।;

Update: 2023-06-06 15:16 GMT

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंगलवार को प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हेमंत सरकार जमशेदपुर (Jamshedpur) में मंदिरों पर हमला करने वाले का साथ दे रही है और रामभक्तों पर कहर बरपा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मंत्री के दबाव में पीड़ितों को ही जबरन दंगाई बता दिया गया।

सीएम पर बदले की भावना का लगाया आरोप

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने रामनवमी (Ramnavmi) के दिन मंदिरों पर हमले किए, उन पर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) काफी मेहरबान हैं। पूर्वाग्रह से ग्रस्त जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) हिंदूवादी नेताओं को परेशान कर रही है। बदले की यह राजनीति सरकार के लिए एक दिन बहुत घातक सिद्ध होगी। हिंदू नेताओं को प्रताड़ित करने से हिंदुओं का हौसला नहीं टूटेगा, बल्कि हिंदू विरोध करने वाली यह राजनीति एक दिन खत्म हो जाएगी।

Also read- अध्यादेश पर केजरीवाल को स्टालिन के बाद CM सोरेन से मिला समर्थन, कहा- लोकतंत्र बचना चाहिए

9 अप्रैल को जमशेदपुर में हुई थी जमकर हिंसा

गौरतलब है कि 9 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा इलाके में स्थित जटाधारी मंदिर में दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल किया था। उस दिन शाम को हथियारों से लैस कुछ लोगों ने मंदिर कमेटी के लोगों के साथ मारपीट की थी। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों में जमकर फायरिंग हुई और ईंट-पत्थर भी चले। स्थिति को नियंत्रण करने पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की, लेकिन दूसरी तरफ से लगातार पथराव जारी रहा। माहौल शांत होने के बाद झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने 61 लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Also read- 30 लाख के कुख्यात ईनामी नक्सली को NIA ने दबोचा, जानें कौन है दिनेश गोप

Tags:    

Similar News