झारखंड में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय कोरोना संक्रमित

झारखंड में कोरोना केस की रफ्तार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय कोरोना संक्रमित हो गई है। इसके साथ ही उनका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। विधायक दीपिका ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।;

Update: 2020-08-12 14:55 GMT

झारखंड में कोरोना केस की रफ्तार तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना योद्धा से लेकर नेता और सरकारी स्टाफों को तेजी से अपने चपेट में ले रहा है। इस बीच गोड्डा की महगामा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। दीपिका ने बताया कि उनका और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर ने मुझे घर में आइसलोइशन में रखने का फ़ैसला किया है। हाल के दिनों में मैं कई लोगों से मिली हुँ।

इसलिए में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें। उधर, सीएम हेमंत सोरेन ने विधायक और उनके पूरे परिवार जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश

प्रदेश में कोरोना के हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने सभी जिला अधिकारी को स़ड़क किनारे सब्जी बेचनेवाले, ठेला-खोमचावाले, फुटपाथ दुकानदारों की कोरोना जांच कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अगर पिछले 24 घंटे की बात करे तो 700 नए कोरोना केस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,578 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में 757 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

इसके साथ ही राज्य में कुल 10,630 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 8754 हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत में बढ़ोतरी

पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें से रांची में दो, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और देवघर में एक-एक संक्रमित शामिल हैं। इसके साथ रही राज्य में अब तक 194 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।  


Tags:    

Similar News