झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव, रिम्स के ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।;
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को रविवार रात में अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। साथ ही सर्दी-जुकाम और हल्के बुखार के साथ शरीर दर्द की भी शिकायत थी। इसके बाद सोमवार सुबह उन्हें उनके बोकारो के भंडारीदह स्थित आवास से रांची लाया गया।
रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मिली जानकारी के मुताबकि, इस बीच उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है। फिलहाल रिम्स के कोविड सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।
प्रिय साथियों,
— Jagarnath Mahto (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) September 28, 2020
कोरोना जाँच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसके इलाज हेतु RIMS में भर्ती हुआ हूँ।
पिछले दिनों जो भी साथी एवं परिचित मेरे संपर्क में आए थे, उनसे अपील है कि वे सभी , अपना कोरोना जाँच अवश्य करवा लें।
सोमवार को खुद शिेक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय साथियों, मेरे कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसके इलाज के लिए मैं रिम्स में एडमिट हुआ हूं।
पिछले दिनों जो भी साथी एवं परिचित मेरे संपर्क में आए थे, उनसे अपील है कि वे सभी अपना कोरोना जांच जरूर करवा लें।