EC के फैसले से झारखंड में सियासी हलचल हुई तेज, कल बुलाई महागठबंधन दलों की बैठक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के नाम खनन लीज मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद चुनाव आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने शनिवार को सत्तारूढ़ महागठबंधन दलों (ruling Grand Alliance parties) की बैठक बुलाई है.;

Update: 2022-08-19 11:57 GMT

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के नाम खनन लीज मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद चुनाव आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसे लेकर झारखंड (Jharkhand) में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। अगले कुछ दिनों के लिए कई संभावित घटनाक्रम को एक साथ जोड़कर देखा जा रहा है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने शनिवार को सत्तारूढ़ महागठबंधन दलों (ruling Grand Alliance parties) की बैठक बुलाई है।

वहीं कांग्रेस (Congress) ने इसे लेकर अपने विधायकों को 20 अगस्त तक राज्य में रहने को कहा है। संसदीय कार्य मंत्री ने यह बैठक मानसून सत्र के दौरान विधायकों द्वारा क्षेत्र में उठाई गई समस्याओं के समाधान के लिए बुलाई है। हालांकि दुमका विधायक मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन (Basant Soren) के मामले में 22 अगस्त को चुनाव आयोग (Election Commission) में सुनवाई होनी है।

अगले कुछ दिनों में संभावित बड़े घटनाक्रमों में से एक चुनाव आयोग का फैसला होगा। आयोग ने मुख्यमंत्री के नाम खनन पट्टा मामले में सुनवाई पूरी कर ली है। आयोग के निर्देश के मुताबिक इस मामले में दोनों पक्षों (भाजपा नेता और मुख्यमंत्री) की ओर से लिखित दलीलें आयोग के समक्ष पेश की जा चुकी हैं। आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। 24 अगस्त तक फैसला आने पर चर्चा चल रही है।

स्पीकर ट्रिब्यूनल (Speaker Tribunal) में दलबदल मामले में अगली सुनवाई 30 अगस्त तय की गई है। सभी सात मामलों की सुनवाई होगी। भाजपा (BJP) विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi), विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ सात मामलों में मुकदमा चल रहा है।

Tags:    

Similar News