Coronavirus: झारखंड में 435 नए कोरोना पॉजिटिव, तीन और मरीजों की मौत
Coronavirus: झारखंड में कोरोना मामलों की कुल संख्या 99000 को पार कर गई है। साथ ही, अब तक 92000 से अधिक मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।;
Coronavirus: झारखंड में बढ़ते कोरोना रफ्तार की गति पहले की अपेक्षा अब धीमी हो गई है। हालांकि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना केस को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के 435 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं।
इसमें से रांची में संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए। जबकि पश्चिमी सिंहभूम में 46 और बोकारो में 65 नए संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही कुल कोरोना केस की संख्या बढ़कर 99045 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते तीन और मरीजों की मौत हो गई।
तीन मृतकों में दो मरीज पूर्वी सिंहभूम के और एक मरीज गोड्डा का रहने वाला था। इसके साथ ही संक्रमण से अब तक 862 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल कोरोना केस 99045 पर पहुंच गई। इसमें से 92128 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
वहीं, 6055 अन्य संक्रमितों का इलाज राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में भले ही कोरोना की रफ्तार पहले से कम हो गई। इसके बावजूद कोरोना वैक्सीन न आने तक हमें ऐसे ही मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
यही नियम हम सभी को कोरोना से बचा सकता है।